India vs Sri Lanka 2nd ODI 2024: इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को कोलंबो (Colombo) में खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 240 रन बनाए। 241 रनों के जवाब में इंडियन टीम 42.2 ओवर में सिर्फ 208 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। श्रीलंका ने यह मुकाबला 32 रन से जीत लिया और सीरीज में 0-1 से बढ़त बना ली।
इससे पहले पहला मुकाबला टाई हो गया था। अब इंडिया की नजर सीरीज ड्रा कर करने पर होगी। तीसरा मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा जिसमें टीम इंडिया हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।
ताश के पत्तों की तरह बिखरी इंडियन टीम
आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेले गए मुकाबले में 241 रनों का पीछा करने उतरी इंडियन टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। श्रीलंका गेदंबाजों के खिलाफ इंडिया का बल्लेबाजी कोई भी टिक नहीं पाई। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रनों की विशाल पार्टनरशिप (Partnership) हुई थी। रोहित शर्मा 44 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 29 गेंदों में अपने वनडे करियर का 57वां अर्धशतक लगाया। वहीं, गिल 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मैच में एक बार फिर विराट कोहली ने निराश किया। वह सिर्फ 14 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद मोर्चा अक्षर पटेल ने संभाला। उन्होंने 44 रनों की पारी खेली। हालांकि, 34वें ओवर में असलांका ने उन्हें आउट किया। इस मैच में शिवम दुबे ने शून्य, श्रेयस अय्यर ने 7, केएल राहुल ने जीरो, वाशिंगटन सुंदर ने 15, सिराज ने 4, अर्शदीप सिंह ने 3 और कुलदीप यादव ने 7* रन बनाए। वहीं, श्रीलंका के लिए जेफरी वेंदेरसे ने 6 और चरिथ असलांका ने 3 विकेट चटकाए।
IND vs SL ODI Series 2024: इंडिया और श्रीलंका की टीमें इस प्रकार-
India- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
Sri Lanka- पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेलालेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे।
ये भी पढ़ें-:
Happy Friendship Day 2024 : अपने दोस्तों के साथ शेयर करें शुभकामनाएं, Whatsapp and Facebook status
India vs Sri Lanka 1st ODI 2024: इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला वनडे हुआ टाई , आखिरी 1 रन नहीं बना पाई टीम इंडिया
IND vs SL 1st ODI Live Streaming: इंडिया और श्रीलंका का पहला वनडे मैच आज, फ्री में कब और कहां देखें लाइव, , पूरा डिटेल्स
Patna News: Khan Sir के कोचिंग सेंटर पर लटका ताला, SDO ने मांगे थे जरूरी कागजात