IND vs SA T20 World Cup Final 2024: India ने South Africa को फाइनल में 7 रन से हराया, इंडिया ने 17 साल बाद दोबारा ICC T20 चैंपियन बना

0
853
IND vs SA, T20 World Cup Final 2024

IND vs SA, T20 World Cup Final 2024: India ने ICC T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार T20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। इंडियन टीम ने साल 2007 में इससे पहले विश्व कप अपने नाम किया था। India की जीत के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) रहे, जिन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 59 बॉल में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 रन बनाया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड (Player of the Match Award) दिया गया है। T20 World Cup Final 2024 फाइनल का मुकाबला काफी रोमांचक रहा और India ने आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम किया।

T20 World Cup Final 2024 काफी रोमांचक रहा मुकाबला
दक्षिण अफ्रीकी (South African) पारी का 15वां ओवर फेंकने आए अक्षर पटेल ने ओवर में 24 रन बटोरकर हेनरिक क्लासेन ने India को एक समय मैच में पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया था। 15 ओवर का खेल पूरा होने के बाद दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे, लेकिन इसके बाद बुमराह ने अपने अगले ओवर में सिर्फ 4 रन दिए। मैच का 17वां ओवर फेंकने आए हार्दिक ने ओवर की पहली ही गेंद पर क्लासेन का विकटे लिया और इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए। मैच का 18वां ओवर फेंकने आए बुमराह ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन दिए और इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया। Indian टीम इस समय तक मैच में वापसी कर चुकी थी. 15, 16, 17 ओवर को मिलाकर अफ्रीकी टीम सिर्फ 10 रन बना पाई। मैच का 19वां ओवर फेंकने आए अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 रन देकर मैच को पूरी तरह से रोमांचक बना दिया था। India को चैंपियन बनने के लिए आखिरी ओवर में 16 रन डिफेंड करने थे और हार्दिक ने सिर्फ 8 रन दिए और India को चैंपियन बना दिया।

17 साल का इंतजार हुआ खत्म
India ने 2007 में T20 विश्व कप (T20 World Cup) अपने नाम किया था, लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया कभी भी t20 विश्व कप नहीं जीत पाई। India साल 2014 में फाइनल में जरुर पहुंची थी, लेकिन उसे वहां हार मिली थी। India ने इसके साथ ही बीते एक दशक से लगे चोकर्स के टैग को भी हटा दिया है, क्योंकि यह साल 2013 T20 विश्व कप के बाद India का पहला ICC खिताब है।

दक्षिण अफ्रीका के हाथ से फिर निकला T20 World Cup
दक्षिण अफ्रीकी टीम इस T20 World Cup में एक बार फिर चूक कर गई। दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवरों में 8 169 रन बना पाई। दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Classen) रहे, जिन्होंने 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 39 रन बनाए। India के लिए मैच में हार्दिक पांड्या (hardik pandya) ने 3, 2 बुमराह और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए।

ऐसी रही Indian पारी
Indian Team ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की 76 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 176 रन बनाए हैं। India ने 34 के स्कोर पर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को अक्षर पटेल (Axar Patel) और विराट कोहली की जोड़ी ने शानदार वापसी करवाई। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की पार्टनरशिप (Partnership) हुई। लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल 47 रन बनाकर आउट हुए। India के लिए मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे, जिन्होंने 59 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों के दम पर 76 रनों की शानदार पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एनरिक नॉर्तजे ने 2-2 विकेट हासिल लिए। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में हो रहे इस मुकाबले में India और दक्षिण अफ्रीका बिना किसी बदलाव के उतरी है।

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें
इंडिया प्लेइंग इलेवन (India Playing XI): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन (South Africa Playing XI): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीप), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी।

ये भी पढ़ें-

Shafali Verma: शेफाली वर्मा ने महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा, 200 रन का आंकड़ा छूने वाली दूसरी भारतीय बनीं

T20 World Cup final: टी20 विश्व कप के फाइनल मैच से पहले Ricky Ponting ने दक्षिण अफ्रीका को दी सलाह

Jharkhand Former CM Hemant Soren: झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिली, जेल से बाहर आए

India Women vs South Africa Women : दक्षिण अफ्रीका महिला INDIA दौरे, 2024 का एकमात्र टेस्ट (पहला दिन) सुबह 09:30 बजे शुरू होगा

IND Vs ENG T20 World Cup Semi Final 2: सेमीफाइनल में India ने England 68 रनों से हराया, अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here