Home sports India vs Zimbabwe 5th T20I : इंडिया ने जिम्बाब्वे को 5वें मैच...

India vs Zimbabwe 5th T20I : इंडिया ने जिम्बाब्वे को 5वें मैच में 42 रनों से हराया, शुभमन गिल की कप्तानी में 4-1 से जीती सीरीज

0
India vs Zimbabwe 5th T20I

India vs Zimbabwe 5th T20I: इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया। इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए। 168 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे 18.3 ओवर में 10 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। इंडिया ने यह मुकाबला 42 रनों से जीत लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।

PLAYER OF THE MATCH: Shivam Dube, PLAYER OF THE SERIES: Washington Sundar

IND vs ZIM : इंडिया ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हराया
इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया। 5 मैचों की T20 सीरीज (T20 Series) के अंतिम मुकाबले में इंडियन टीम ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हराया। इस जीत के साथ इंडियन टीम ने 4-1 से सीरीज अपने नाम किया। इससे पहले इंडियन टीम ने दूसरे (100 रन), तीसरे (23 रन) और चौथे (10 विकेट) T20 मैच में जीत दर्ज की थी। वहीं, जिम्बाब्वे को पहले मुकाबले में इंडिया को 13 रनों से हराया था।

रविवार को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेले गए 5वें T20 मैच में इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए। 168 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे 18.3 ओवर में 10 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। इंडिया ने यह मैच 42 रनों से जीत लिया।

जिम्बाब्वे टीम की पारी
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब हुई। जिम्बाब्वे टीम को पहला झटका मुकेश कुमार ने दिया। उन्होंने मधवेरे को 1 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद मुकेश ने ब्रायन बेनेट को निशाना बनाया और उन्हें शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 10 रन बना सके।

मारुमानी-मायर्स के बीच हुई 44 रनों की पार्टनरशिप (Partnership)
इसके बाद मोर्चा मारुमानी और मायर्स ने टीम का संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की पार्टनरशिप (Partnership) हुई जिसे 9वें ओवर में सुंदर ने तोड़ा। उन्होंने मारुमानी को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 27 रन बनाकर आउट हुए जबकि मायर्स 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मैच में सिकंदर रजा ने 8, कैंपबेल ने 4, मदांडे ने 1, मावुटा ने 4 रन बनाए।

अकरम ने किया शानदार प्रदर्शन
इंडिया के खिलाफ इस सीरीज का अपना पहला मैच खेलने वाले फराज अकरम ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। इसके बाद बल्ले से भी चमके। उन्होंने 13 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए। अकरम को 19वें ओवर में मुकेश कुमार ने अपना शिकार बनाया। वहीं, नगारवा ने शून्य और मुजरबानी ने एक रन (नाबाद) बनाया। इंडिया के लिए मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने कुल 4 विकेट विकेट लिए। उन्होंने मधवेरे, बेनेट, अकरम और नगारवा को आउट किया। इसके अलावा शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए जबकि तुषार, सुंदर और अभिषेक को 1-1 सफलता मिली।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है (The playing 11 of both the teams is as follows)
इंडियन टीम की प्लेइंग 11 (Indian team’s playing 11):

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार

जिम्बाब्वे टीम की प्लेइंग 11 (Zimbabwe team’s playing 11):
वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मडेंडे (विकेट कीपर), ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version