Home sports India-W vs Nepal-W T20 Asia Cup 2024 : इंडिया ने नेपाल को...

India-W vs Nepal-W T20 Asia Cup 2024 : इंडिया ने नेपाल को 82 रनों से हराया, सेमीफाइनल के लिए किया क्वालिफाई

0
India-W vs Nepal-W T20 Asia Cup 2024

India-W vs Nepal-W T20 Asia Cup 2024 : इंडिया और नेपाल के बीच महिला एशिया कप 2024 का 10वां मुकाबला खेला गया। इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 178 रन बनाए। 179 रनों के जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन ही बना सकी। इंडिया ने यह मुकाबला 82 रनों से जीत लिया।

IND W vs NEP W: इंडिया ने नेपाल को 82 रनों से हराया
T20 Women’s Asia Cup 2024 में इंडिया का विजय अभियान जारी है। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने नेपाल को 82 रनों से हराकर सेमीफाइनल जगह बनाई। अब उसका सामना ग्रुप B की शीर्ष टीम से 26 जुलाई को होगा।

इंडिया-पाकिस्तान ने किया क्वालिफाई
ग्रुप A से इंडिया और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। दोनों टीमें इस ग्रुप में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहीं। इंडिया ने ग्रुप स्टेज पर लगातार 3 मैचों में जीत दर्ज की और पाकिस्तान (Pakistan) को सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत मिली। इंडिया (India) के खाते में अब 6 अंक हो गए हैं और उनका नेट रनरेट +3.615 है। वहीं, पाकिस्तान के खाते में 4 अंक और नेट रनरेट +1.102 है।

इंडिया की जीत
दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rangiri Dambulla International Stadium in Dambulla) में खेले गए मुकाबले में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 178 रन बनाए। 179 रनों के जवाब में नेपाल 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन ही बना सकी। इंडिया ने यह मैच 82 रनों से जीत लिया। मौजूदा टूर्नामेंट में यह इंडिया की लगातार तीसरी जीत है।

नेपाल टीम की पारी
नेपाल टीम के बल्लेबाजों को इस मैच में इंडियन गेंदबाजों के सामने घुटना टेक दिया। इस मैच में नेपाल (Nepal) के लिए सीता राणा मगर ने उच्चतम रन बनाए। उन्होंने कुल 18 रनों की पारी खेली। इसके अलावा समझना ने 7, कबिता ने 6, कप्तान इंदू ने 14, रुबीना ने 15, पूजा ने 2, कबिता जोशी ने शून्य, डॉली ने 5 और काजल ने 3 रन बनाए। वहीं, बिंदू और सबनम क्रमश: 17 और एक रन बनाकर नाबाद रहीं। इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए अरुंधति और राधा को 2-2 विकेट लिए। रेणुका सिंह को 1 सफलता मिली।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंडियन महिला टीम (India Women Squad)

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, एस सजना, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी।

नेपाल महिला टीम (Nepal Women Squad):
समझना खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, इंदु बर्मा (कप्तान), डॉली भट्टा, रूबीना छेत्री, पूजा महतो, कबिता जोशी, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), सबनम राय, बिंदू रावल।

ये भी पढ़ें-:

Happy Sawan 2024 Whatsapp Status: सावन में करे भगवान शिव की पूजा, अपनों के साथ शेयर करें ये शुभकामना संदेश

Bollywood Actress Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर को किसने दिलाई थी पहली ब्रा, एक्ट्रेस ने खुलकर बात की

India vs Nepal women’s T20 Asia Cup 2024: सेमीफ़ाइनल में जगह पक्‍की करने उतरेगा India, ग्रुप स्‍टेज का आख़‍िरी मैच

Bihar Special State Status: NDA से समर्थन वापस लेंगे CM नीतीश कुमार? कांग्रेस की ‘सलाह’ से बिहार में सियासी हलचल तेज

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version