Indian Railway: आज से होगी रवाना Bharat Gaurav Train, अयोध्या से जनकपुर के बीच चलेगी ट्रेन

0
240
Bharat-Gaurav-Train

इंडियन रेलवे (Indian Railway) अयोध्या और नेपाल (Ayodhya and Nepal) में जनकपुर (Janakpur) तीर्थस्थलों (places of pilgrimage) को जोड़ने वाले मार्ग पर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत आज 17/02/2023 (bharat gaurav tourist train start today) से करने जा रहा है. इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने कहा कि यह पहल द्विपक्षीय संबंधों (initiative bilateral relations) को मजबूत करेगी और दोनों देशों (both countries) के बीच सांस्कृतिक संबंधों (cultural ties) को बढ़ावा देगी.

पर्यटक ट्रेन नंदीग्राम (Tourist Train Nandigram), सीतामढ़ी (Sitamarhi), काशी और प्रयागराज (Kashi and Prayagraj) से होकर गुजरेगी (will pass). यात्रियों (passengers) के जनकपुर और वाराणसी (Janakpur and Varanasi) के होटलों (hotels) में दो रात विश्राम (two night stay) की व्यवस्था भी होगी. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) की शुरुआत (beginning) घरेलू पर्यटन (domestic tourism) को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार (Central government) की पहल ‘देखो अपना देश (our country)’ के तहत की गई है. इस टूरिस्ट ट्रेन (tourist train) में चार फर्स्ट एसी कोच (4 first ac coach), दो सेकंड एसी कोच (2 second ac coach), एक अच्छी तरह से सुसज्जित पैंट्री कार (equipped pantry car) और दो रेल रेस्टोरेंट (Two Rail Restaurant) शामिल हैं. इसमें एक साथ 156 टूरिस्ट (tourist) के बैठने की व्यवस्था की भी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here