Indirapuram Institute of Higher Studies: इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में 1 दिवसीय रिसर्च पेपर वर्कशॉप का आयोजन किया गया

0
97
Indirapuram Institute of Higher Studies

Indirapuram Institute of Higher Studies: दिनांक 20.12.23 को इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज (Indirapuram Institute of Higher Studies) ने अपने कैम्पस में रिसर्च पेपर राइटिंग पर वर्कशॉप का आयोजन किया। जिसका विषय ” डिमिस्टिफाइंग दा आर्ट ऑफ रिसर्च पेपर राइटिंग फॉर बिगेनर्स” था। वर्कशॉप में मुख्य वक्ता के तौर पर द नार्थ कैप यूनिवर्सिटी के डॉ चांद. पी.सैनी ने पीएचडी कर चुके और नए रिसर्च स्कॉलर्स को रिसर्च पेपर लिखने की बारीकियों के साथ-साथ अपने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने बताया कि पीएचडी रिसर्च अब पहले जैसी नहीं रही है, मौजूदा दौर में कई नई तकनीकों के साथ रिसर्च की जा रही है।

Indirapuram Institute of Higher Studies: इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में 1 दिवसीय रिसर्च पेपर वर्कशॉप का आयोजन किया गया

इस वर्कशॉप में इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट की BBA, BCA, BCOM और BAJMC के फैकल्टी मेम्बर्स के अलावा कुछ रिसर्च स्कॉलर्स भी शामिल हुए। पहले सत्र में डॉ चांद. पी.सैनी ने एडवांस रिसर्च टेक्नीक्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अपने रिसर्च पेपर्स को और बेहतर बनाने के लिए कोलेब्रेशन एक अच्छा विकल्प है।

इसके अलावा डॉ चांद पी.सैनी ने कहा कि रिसर्चर्स को फेक जर्नल्स पढ़ने से बचना चाहिए। गूगल पर ज्यादातर जर्नल्स विश्वसनीय नहीं होते हैं। उन्होंने बताया कि सही और तथ्यात्मक रिसर्च मेटेरियल Mandley library से लिया जा सकता है।

Indirapuram Institute of Higher Studies: इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में 1 दिवसीय रिसर्च पेपर वर्कशॉप का आयोजन किया गया

वर्कशॉप के दौरान इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट के डायेरक्टर प्रोफेसर(डॉ) के.तारा शंकर ने कहा कि जैसे जैसे शिक्षा का स्तर तकनीकी तौर पर बढ़ेगा रिसर्चर्स और रिसर्च स्कॉलर्स को भी और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर रिसर्च एवं रिसर्चर बनने के लिए अपने शेड्यूल से मात्र 2 घंटे देना होगा।

Indirapuram Institute of Higher Studies: इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में 1 दिवसीय रिसर्च पेपर वर्कशॉप का आयोजन किया गया

वर्कशॉप के समापन पर इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट के डायेरक्टर प्रोफेसर(डॉ) के.तारा शंकर ने वर्कशॉप में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और द नार्थ कैप यूनिवर्सिटी गुरुग्राम से आए डॉ चांद पी.सैनी को IIHS कैम्पस में रिसर्च पेपर सीरीज की वर्कशॉप के आयोजन पर उनका आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें :

New Covid-19 Variant In India: इंडिया में तेजी से फैल रहा कोविड का नया वैरिएंट JN.1, डॉक्टर ने कहा अपनाएं ये 5 तरीके

National Sports Awards: राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों एलान, Mohammed Shami समेत 26 खिलाड़ियों को Arjuna Award; सात्विक-चिराग को खेल रत्न

IPL 2024 CSK Full Squad: CSK ने IPL के नीलामी में 6 खिलाड़ी खरीदे, देखें टीम की फाइनल लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here