Happy Labour Day 2023: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस आज, अपनों भेजें बधाई, मोबाइल पर भेजें ये शायरी, मैसेजेस

0
529
international-labour-day

Patna: अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस (international labor day) हर साल (every year) 1 मई ((May 1 ) को भारत (India) समेत दुनियाभर (Whole world) में मनाया जाता है और ये दिन दुनिया के मजदूरों और श्रमिकों (laborers and workers) को समर्पित है। जिसे लेबर डे (Labor Day), मई दिवस (may Day), श्रमिक दिवस (labor day) आदि नामों से जाना जाता है. काम के घंटे तय करने की मांग को लेकर 1977 में इसे लेकर आंदोलन शुरू (start movement) किया गया था। भारत समेत दुनिया के लगभग 80 देशों में लोगों की छुट्टी रहती है। इस दिन अलग-अलग स्तर पर कई कार्यक्रम (Program) भी आयोजित किए जाते हैं, जैसे- सभा, रैलियां आदि। आज सोशल मीडिया (social media) का समय है, आप भी अपने को मजदूर दिवस (Happy Labour Day 2023 Wishes) की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ शायरी (shayari), विशेज (Wishes), बधाई संदेश (greeting message), मैसेजेस (message) लेकर आए हैं। आप यहां से किसी को मजदूर दिवस की बधाई भेज सकते हैं।

international-labour-day
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं! | Happy Labour Day !

मेहनत उसकी लाठी हैं
मजबूती उसकी काठी हैं
बुलंदी नहीं पर नीव हैं
यही मजदूरी जीव हैं.
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं! | Happy Labour Day !

international-labour-day
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं! | Happy Labour Day!

जो हर बाधा को करता है दूर
उसका नाम है मजदूर।
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं! | Happy Labour Day!

international-labour-day
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं! | Happy Labour Day !

मैं मजदूर हूं मजबूर नहीं
यह कहने में मुझे शर्म नहीं
अपने पसीने की खाता हूं
मैं मिट्टी को सोना बनाता हूं।
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं! | Happy Labour Day !

international-labour-day
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं! | Happy Labour Day !

जिनकी मंजिल रहती हमेशा दूर है,
जिनके सपने रहते हमेशा चूर-चूर है,
वो और कोई नहीं साहब,
लोगों के शौक पूरे करने वाला एक मजदूर है।
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं! | Happy Labour Day !

international-labour-day
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं! | Happy Labour Day!

अमीरी में अक्सर अमीर अपनी सुकून को खोता है,
मजदूर खाकर सूखी रोटी बड़े आराम से सोता है।
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं! | Happy Labour Day!

international-labour-day
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं! | Happy Labour Day!

किसी को क्या बताये कि कितने मजबूर हैं हम,
बस इतना समझ लीजिये कि मजदूर हैं हम।
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं! | Happy Labour Day!

international-labour-day
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं! | Happy Labour Day!

कोई खेत में है कोई दफ्तर में,
कोई नौकर में कोई अफसर में,
मजदूर हैं सब मजदूर यहां,
कोई हर दिन है कोई अवसर में।
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं! | Happy Labour Day!

international-labour-day
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं! | Happy Labour Day!

भगवान ने हमें काम करने के लिए भेजा है
और जीवन तब तक खत्म नहीं होगा जब तक
हमें भगवान काम देना बंद नहीं करता।
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं! | Happy Labour Day!

international-labour-day
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं! | Happy Labour Day!

मजदूरों की होती है बस एक इच्छा,
अपने परिवार की खुशी और बच्चों की शिक्षा।
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं! | Happy Labour Day!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here