IPL 2023 CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हराया, जीत से गदगद हुए एमएस धोनी

0
325
IPL-2023-CSK-vs-DC

Patna: IPL 2023 CSK vs DC Indian Premier League 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 27 रनों से हराया। यह मुकाबला बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेला गया। सीएसके (CSK) के गेंदबाजों के आगे दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) के बल्लेबाजों की एक नहीं चली। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने इस सीजन (season) की 7वीं जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ (playoff) की तरफ कदम बढ़ा दिया है। टीम के प्रदर्शन से कप्तान एमएस धोनी (Captain MS Dhoni) बहुत खुश नजर आए।

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) केकप्तान एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा (Captain MS Dhoni and Ravindra Jadeja) के बीच 7वें विकेट के लिए 18 गेंद में 48 रनों की साझेदारी हुई, उसके बाद ही CSK ने 8 विकेट पर 167 रन बना पाए। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जवाब में 8 विकेट पर 140 रन ही बना सकी और मैच हार गई। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 19 रन देकर 1 विकेट लिए। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की यह 7वीं हार है। उसके तीन मैच बचे और वह अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती है। ऐसे में उसका प्लेऑफ (playoff) में पहुंचना संभव नहीं लग रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन (Delhi Capitals performance)
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान डेविड वॉर्नर (Captain David Warner) चाहर की दूसरी ही गेंद पर जीरो पर आउट (out on zero) हो गए। फिलिप साल्ट (Philip Salt) (17) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) (5) 25 रन ही जोर सके। मनीष पांडे (Manish Pandey) (27) और रिले रूसो (riley russo) (35) ने चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने कुछ खास नहीं कर सकी। मथीशा पथिराना ने 3 और दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए।

जीत से गदगद हुए CSK कप्तान (CSK captain elated by the victory)
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से जीतने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा, “दूसरे हाफ में काफी कुछ बदला। हमें पता है कि हमारे स्पिनर्स (spinners) बाकी टीम के गेंदबाजों (bowlers) के मुकाबले ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। हमें लगा था कि पिच धीमी हो जाएगी। हमको नहीं पता था कि क्या अच्छा स्कोर होगा। इस वजह से मैं चाहता था कि गेंदबाज (bowlers) अपनी बेस्ट गेंदें फेंके और हर गेंद पर विकेट की तलाश में ना रहें। मुझे लगता है कि 166 से 170 के बीच का स्कोर अच्छा था। हालांकि, एक बैटिंग यूनिट के हिसाब से हम और बढ़िया कर सकते थे।”

csk-team
IPL 2023 CSK vs DC

चेन्नई सुपर किंग्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (167/8)
पहला विकेट- डेवोन कॉन्वे 10 रन (32/1)
दूसरा विकेट- ऋतुराज गायकवाड़ 24 रन (49/1)
तीसरा विकेट- मोईन अली 7 रन (64/3)
चौथा विकेट- अजिंक्य रहाणे 21 रन (77/4)
पांचवां विकेट- शिवम दुबे 25 रन (113/5)
छठा विकेट- अंबति रायडू 23 रन (126/6)
सातवां विकेट- रवींद्र जडेजा 21 रन (164/7)
आठवां विकेट- एमएस धोनी 20 रन (166/8)

दिल्ली कैपिटल्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (140/8)
पहला विकेट- डेविड वॉर्नर 0 रन (0/1)
दूसरा विकेट- फिल साल्ट 17 रन (20/2)
तीसरा विकेट- मिचेल मार्श 5 रन (25/3)
चौथा विकेट- मनीष पांडे 27 रन (87/4)
पांचवां विकेट- रिली रोसो 35 रन (89/5)
छठा विकेट- अक्षर पटेल 21 रन (116/6)
सातवां विकेट- रिपल पटेल 9 रन (124/7)
आठवां विकेट- ललित यादव 12 रन (140/8)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here