IPL 2024 KKR vs LSG: कोलकाता ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया, फिलिप साल्ट ने खेली तूफानी पारी

0
911
IPL 2024 KKR vs LSG

LSG 161/7 (20)
KKR 162/2 (15.4)
Kolkata Knight Riders won by 8 Wicket
PLAYER OF THE MATCH : Philip Salt

IPL 2024 KKR vs LSG: IPL 2024 के 17वें सीजन के 28वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच ईडन गार्डन, कोलकाता (Eden Gardens, Kolkata) में ये मुकाबला खेला गया। KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 161 रन बनाए। 162 रनों के जवाब में KKR ने 15.4 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 162 रन बनाया और लखनऊ को 8 विकेट से हराया। KKR ने LSG को 8 विकेट से हराया। फिलिप साल्ट (Philip Salt) को प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) चुना गया।

KKR ने LSG को 8 विकेट से हराया
KKR के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Philip Salt) की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से लखनऊ को 8 विकेट से हराया। लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए थे, लेकिन केकेआर ने सॉल्ट के 47 गेंदों पर 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 89 रनों की जबरदस्त पारी की मदद से 15.4 ओवर में 2 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया। KKR के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (captain shreyas iyer) 38 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि लखनऊ के लिए दोनों विकेट तेज गेंदबाज मोहसिन खान (mohsin khan) ने लिया।

KKR की टीम को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम ने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज कर वापसी की। KKR ने अबतक 5 मैचों में सिर्फ 1 ही मैच हारा है, जबकि 4 मैच जीते हैं। KKR की टीम 8 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है, जबकि लखनऊ को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और टीम 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ 6 अंक लेकर तालिका में 5वें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें-

Ambedkar Jayanti Speech : डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दें भाषण, Speech सुनकर लोग खूब ताली बजाएंगे

Happy Bhimrao Ambedkar Jayanti 2024 Wishes: Dr. B.R. Ambedkar जयंती पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं संदेश, शेयर करें बाबा साहेब के विचार

IPL 2024 PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया, हेटमायर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here