IPL 2024 MI vs PBKS: मुंबई ने रोमांचक मैच में पंजाब को 9 रन से हराया, सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी

0
801
IPL 2024 MI vs PBKS

IPL 2024 MI vs PBKS: IPL 2024 के 17वें सीजन के 33वां मैच पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच यह मुकाबला पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड मुल्लांपुर स्टेडियम (Mullanpur Stadium) में खेला गया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7विकेट गंवाकर 192 रन बनाए। 193 रनों के जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.1 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 183 रन बनाया और मैच 9 रन से हार गया। MI ने PBKS को 9 रन से हराया। जसप्रित बुमरा (Jasprit Bumrah) को प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) चुना गया।

IPL 2024 PBKS vs MI: मुंबई ने पंजाब को 9 रन से हराया
सूर्यकुमार यादव ने दमदार जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने अपने IPL करियर का 23वां अर्धशतक लगाया। 360 डिग्री बल्लेबाज ने 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। मुंबई को पहला झटका ईशान किशन के रूप में लगा जो सिर्फ 8 रन बना कर आउट हो गए। उन्हें रबाडा ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन की पार्टनरशिप निभाई। रोहित शर्मा ने 25 गेंदों में 36 रन बनाए। अपने 250वें IPL मैच में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बाद सूर्या ने तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की पार्टनरशिप निभाई। उन्हें सैम करन ने 148 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक पांड्या कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वह सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में टिम डेविड ने 14 रन, रोमारियो शेफर्ड ने एक रन और मोहम्मद नबी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

पंजाब के खिलाफ तिलक वर्मा ने भी आक्रामक पारी खेली। उन्होंने 188.88 के स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए। इस नाबाद पारी के दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले। आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने कहर बरपाया। उन्होंने 3 विकेट लिए। पंजाब के लिए इस मैच में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए। सैम करन ने 2 विकेट लिए जबकि कगिसो रबाडा को एक सफलता मिली।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI of both the teams)

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन (Mumbai Indians playing eleven)
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन (Punjab Kings playing eleven)
रिले रोसौव, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें-

PSEB 10th Result 2024: आज जारी होगा पंजाब बोर्ड 10th का रिजल्ट, यहां से कर पाएंगे परिणाम चेक

IPL 2024 DC vs GT: दिल्ली ने गुजरात को उसके घर में 6 विकेट से हराया, DC के खिलाफ सबसे कम रन बनाया GT ने

Ram Mandir Ram Lalla Surya Tilak Ayodhya: रामनवमी के मौके पर भगवान रामलला का हुआ सूर्य तिलक, घर बैठे यहां देख सकेंगे LIVE

IPL 2024 GT vs DC Dream11 Prediction: गुजरात और दिल्ली के बीच आज होगा मैच, देखें संभावित प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here