IPL 2024 PBKS vs GT: गुजरात ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को 3 विकेट से हराया, साई किशोर ने 4 विकेट लिए

0
811
IPL 2024 PBKS vs GT

IPL 2024 PBKS vs GT: IPL 2024 के 17वें सीजन के 37 मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच यह मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur, Chandigarh ) में खेला गया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 142 रन बनाए। 143 रनों के जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 146 रन बनाया और मैच 3 विकेट से जीत लिया। GT ने PBKS को 3 विकेट से हराया। रविश्रीनिवासन साई किशोर (Ravisrinivasan Sai Kishore) को प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) चुना गया।

IPL 2024 PBKS vs GT: गुजरात ने पंजाब को 3 विकेट से हराया
IPL 2024 के इस सीजन में गुजरात ने रविवार को खेले गए 37वें मैच में पंजाब को 3 विकेट से हराया। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस के खाते में 8 अंक हो गए हैं। वह छठे स्थान पर है। वहीं, पंजाब किंग्स 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर खिसक गई है। गुजरात की इस जीत में राहुल तेवतिया का अहम योगदान रहा। उन्होंने 36 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को इस सीजन की चौथी जीत दिलाई।

143 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की शुरुआत अच्छी हुई थी। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई। अर्शदीप सिंह ने टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने साहा को आउट किया। वह 13 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, गिल 35 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में साई सुदर्शन ने 31 रन बनाए। वहीं, डेविड मिलर 4, अजमतुल्लाह उमरजई 13, शाहरुख खान 3 रन बनाकर आउट हुए। साई किशोर बिना खाता खोले नाबाद रहे। पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने 3 और लियाम लिविंगस्टोन ने 2 विकेट चटकाए। वहीं, अर्शदीप सिंह और सैम करन को 1-1 विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI of both the teams)
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन (Punjab Kings)

सैम कुरेन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन (Gujarat Titans)
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर, मोहित शर्मा।

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 KKR vs RCB: KKR ने रोमांचक मुकाबले में RCB को एक रन से हराया, रसेल ने 3 विकेट लिए

Bihar Politics: Tejashwi Yadav ने कहा-‘मैं किताब लिखूंगा…’,और नीतीश कुमार के बयान का एक-एक जवाब दूंगा

Mahavir Jayanti 2024 Wishes: महावीर जयंती आज, अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश

Pankaj Tripathi: झारखंड में सड़क हादसे में पंकज त्रिपाठी के जीजा की मौत, बहन घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here