RR 193/4 (20)
LSG 173/6 (20)
Rajasthan Royals won by 20 runs
PLAYER OF THE MATCH: Sanju Samson
IPL 2024 RR vs LSG: IPL 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 20 रन से हराया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 193 रन बनाए थे। संजू सैमसन (sanju samson) ने 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी। 194 के जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 173 रन ही बना सकी। केएल राहुल (KL Rahul) और निकोलस पूरन (nicholas puran) दोनों के अर्धशतक बेकार गए। केएल राहुल 58 रन बनाकर आउट हुए, निकोलस पूरन 64 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी 6 गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 27 रन चाहिए थे, लेकिन लखनऊ ने 6 रन ही बना सकी। तब क्रीज पर निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या थे। गेंदबाजी के लिए आवेश खान आए, जो पिछले सीजन लखनऊ के लिए ही खेले थे। हालांकि, उन्होंने अपने पुराने टीम को 6 रन ही बनाने दिया।
इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है। उसके 2 अंक हैं। हालांकि, वह रन रेट में CSK, PBKS और KKR से ऊपर है। राजस्थान की टीम अब 28 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलेगी। वहीं लखनऊ की टीम 30 मार्च को पंजाब किंग्स के साथ खेलेगी।
राजस्थान रॉयल्स की पारी (Rajasthan Royals innings)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही थी। जोस बटलर (jos buttler) 11 रन और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सैमसन ने रियान पराग के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की पार्टनरशिप (partnership) की । 142 के स्कोर पर राजस्थान को तीसरा विकेट गिरा। पराग अर्धशतक से चूक गए और 29 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के लगाए। शिमरोन हेटमायर कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर आउट हुए।
इस बीच सैमसन ने IPL करियर का 21वां अर्धशतक 33 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने जुरेल के साथ 5वें विकेट के लिए 43 रन की पार्टनरशिप (partnership) की। आखिरी 5 ओवर में राजस्थान ने 50 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। सैमसन ने अपनी 82 रन की पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं, जुरेल ने 20 रन की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने 2 विकेट लिए। वहीं, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला।
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी (Lucknow Super Giants innings)
194 रनों पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत ही खराब रही थी। 11 रन पर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे। क्विंटन डिकॉक (4) और देवदत्त पडिक्कल (0) को ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेजा था। वहीं, IPL डेब्यू करने वाले नांद्रे बर्गर ने आयुष बदोनी (1) को आउट किया। इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने दीपक हुड्डा (इम्पैक्ट प्लेयर) के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन की पार्टनरशिप (partnership)। हुड्डा बड़े शॉट के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। वह 13 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद KL Rahul ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर 52 गेंद में 85 रन की पार्टनरशिप (partnership)। KL राहुल ने IPL करियर का 34वां अर्धशतक लगाया। हालांकि, इसके बाद वह तुरंत आउट हो गए। उन्हें संदीप शर्मा ने ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। KL राहुल ने 44 गेंद में 4 चौके और दो 2 छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस 3 रन बनाकर आउट हुए। वहीं पूरन ने अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। पूरन 41 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 64 रन बनाकर नाबाद रहे। क्रुणाल 3 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से बोल्ट ने 2 विकेट लिए। वहीं, बर्गर, अश्विन, चहल और संदीप को 1-1 विकेट मिला।
यह भी पढ़ें :–
Holika Dahan 2024 Wishes, Quotes: छोटी होली पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं संदेश
IPL 2024 PBKS vs DC: IPL 2024 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से हराया