IPL 2024 SRH vs PBKS: हैदराबाद ने पंजाब को 4 विकेट से हराया, Abhishek Sharma ने ठोकी तूफनी फिफ्टी

0
95
IPL 2024 SRH vs PBKS

IPL 2024 SRH vs PBKS: IPL 2024 के 17वें सीजन के 58वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच यह मुकाबला राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में खेला गया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 214 रन बनाया। 215 रनों के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.1 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 215 रन बनाकर यहाँ मैच 4 विकेट से मैच जीत लिया। SRH ने PBKS को 4 विकेट से हराया। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) चुना गया।

IPL 2024 SRH vs PBKS: हैदराबाद ने पंजाब को 4 विकेट से हराया
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2024 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है। आज IPL 2024 का आखिरी डबल हेडर है। इसके बाद मंगलवार से प्लेऑफ की शुरुआत हो जाएगी। दूसरे स्थान के लिए जंग में सनराइजर्स ने अपना मैच जीत लिया है। अब उन्हें राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच आज के दूसरे मुकाबले का इंतजार करना होगा। KKR की टीम हारती है या यह मैच बारिश से धुलता है तो सनराइजर्स की टीम लीग राउंड दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी। वहीं, अगर राजस्थान की टीम KKR को हराने में कामयाब रहती है तो KKR पहले और राजस्थान दूसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में पहुंचेगी। ऐसे में सनराइजर्स को तीसरे स्थान से संतुष्ट रहना होगा। प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। सनराइजर्स ने लीग राउंड 14 मैचों में 8 जीत और 5 हार के साथ खत्म किया। एक मैच बारिश से धुल गया था। टीम ने कुल 17 अंक अर्जित किए। वहीं, KKR के फिलहाल 19 अंक और राजस्थान के फिलहाल 16 अंक हैं। RCB के 14 अंक हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 5 विकेट गंवाकर 214 रन बनाए थे। प्रभसिमरन सिंह 45 गेंद में 71 रन, राइली रूसो ने 24 गेंद में 49 रन और अथर्व तायदे ने 27 गेंद में 46 रन की पारी खेली थी। जवाब में हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के 28 गेंद में 66 रन और हेनरिक क्लासेन के 26 गेंद में 42 रन की बदौलत 215 रन के लक्ष्य को 6 विकेट गंवाकर 19.1 ओवर में हासिल कर लिया।

SRH के स्टार प्लेयर अभिषेक शर्मा ने रविवार को IPL 2024 के 69वें मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने हैदराबाद के मैदान में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने दो अहम साझेदारियां कीं। बतौर ओपनर उतरे अभिषेक शर्मा के बल्ले से 28 गेंदों में 66 रन निकले। उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। यह उनका मौजूदा सीजन में तीसरा और कुल 7वां IPL अर्धशतक है। 23 वर्षीय अभिषेक ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का एक दमदार रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है।

दरअसल, अभिषेक एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 41 सिक्स हैं। उन्होंने कोहली का आठ पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने आईपीएल 2016 में 38 छक्के उड़ाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने 2018 में 37 जमाए। अभिषेक ने इसके अलावा एक और कारनामा किया है। वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाजों की फेहरिस्त में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह अभी तक 464 रन बना चुके हैं। वह देवदत्त पडिक्कल (473) और रिंकू सिंह (474) को पछाड़ने के करीब हैं।

IPL 2024 के एक सीजन में इंडियन बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा सिक्स
41 – अभिषेक शर्मा (SRH, 2024)*
38 – विराट कोहली (RCB, 2016)
37 – ऋषभ पंत (DC, 2018)
37 – विराट कोहली (RCB, 2024)
35 – शिवम दुबे (CSK, 2023)

बल्लेबाजों द्वारा एक IPL सीजन में सर्वाधिक रन
625 – यशस्वी जयसवाल (2023)
616 – शॉन मार्श (2008)
531 – रियान पराग (2024)*
516 – ईशान किशन (2020)
512 -सूर्यकुमार यादव (2018)
480 – सूर्यकुमार यादव (2020)
474 – रिंकू सिंह (2023)
473 – देवदत्त पडिक्कल (2020)
467 – अभिषेक शर्मा (2024)*

SRH ने अपने आखिरी लीग मैच में PBKS को 4 विकेट से हराया। हैदराबाद ने 215 रन का लक्ष्य 19.1 ओवर में हासिल किया। ट्रेविस हेड का खाता नहीं खुला। वह पारी की पहली गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद, अभिषेक ने राहुल त्रिपाठी (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 और नितीश रेड्डी (37) के संग तीसरे विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप की। हेनरिक क्लानसेन 26 गेंदों में 48 रन बनाए। इससे पहले, पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 71 और अथर्व तायडे ने 46 रन टनाए। राइली रूसो ने 49 और कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने 32 रन का योगदान दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI of both the teams)
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन (Sunrisers Hyderabad Playing XI)

अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन (Punjab Kings Playing XI)
प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर।

यह भी पढ़ें :

IPL 2024 RCB vs CSK: RCB ने CSK को 27 रन से हराया, बेंगलुरु ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई

Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर का आक्रामक कृत्य Viral, LSG स्टार ने दिया चुटीला जवाब

IPL 2024 LSG vs MI: लखनऊ ने मुंबई 18 रन से हराया, दोनों टीम IPL से बाहर

Bihar Lok Sabha Election 2024: नामांकन पर पटना हाईकोर्ट में याचिका पर रोहिणी आचार्य ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हार के डर से विपक्ष…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here