Jawan Trailer: Shahrukh Khan की फिल्म जवान का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन, ड्रामा से भरा है Trailer

0
839
jawan

Jawan Trailer: बॉलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार (supper star) और किंग खान (king khan) के नाम से से मशहूर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) फिल्म ‘पठान (Pathan)’ के सफलता के बाद एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेनमेंट करने को तैयार हैं. किंग खान और नयनतारा की अपकमिंग फिल्म ‘जवान (Jawan)’, 7 सितंबर को रिलीज होगी. आज फिल्म जवान (Jawan) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में ही एक्शन, ड्रामा, सबकुछ देखने को मिल गया है. ट्रेलर देखने के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फैंस खुशी से झूमने लगे हैं. फिल्म जवान की रिलीज से पहले ही चर्चा शुरू हो गई और दर्शक बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

आईएमडीबी की मोस्ट एंटीसिपेटेड न्यू इंडियन फिल्म्स एंड शो की लिस्ट यानी सर्वाधिक प्रत्याशित नई फिल्मों की लिस्ट में जवान नंबर 1 पर है. फिल्म जवान (Jawan) को 68 प्रतिशत वोट्स मिले हैं. फिल्म जवान (Jawan) के बाद विजय और तृषा कृष्णन की फिल्म लियो नंबर 2 पर और प्रभास और श्रुति हसन की फिल्म सालार नंबर 3 पर है. जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी नंबर 4 पर है. 5वें नंबर पर स्कंद है. नंबर 6 पर खुशी, 7वें पर वेब सीरीज द फ्रीलांसर, 8वें पर मिस शेट्टी मिस्टर पोलीशेट्टी, 9वें पर चंद्रमुखी 2 और 10वें पर द वैक्सीन वार है.

किंग खान की Movie पठान देश ही नहीं दुनिया भर में खूब सुर्खियां बटोरी और अब फिल्म जवान को लेकर भी माहौल खूब बना हुआ है, फिल्म जवान (Jawan) की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. बता दें कि किंग खान (king khan) और नयनतारा (Nayantara) के साथ ही साउथ स्टार विजय सेतुपति (south star vijay sethupathi) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) जैसे सितारे भी हैं. फिल्म जवान (Jawan) का निर्देशन एटली कुमार (Directed by Atlee Kumar) ने किया है, वहीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) इस फिल्म की प्रोड्यूसर (producer) हैं.

कुछ ऐसा है फिल्म का ट्रेलर
फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का 2 मिनट 45 सेकेंड का ऑफिशियल (official) ट्रेलर रिलीज (trailer release) हो गया है. ट्रेलर में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), नयनतारा (Nayantara), विजय सेतुपति (vijay sethupathi), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) का लुक नजर आया है. शाहरुख खान के भी कई सारे अनदेखे अवतार देखने को मिले. इतना ही नहीं, कई दमदार डायलॉग्स भी सुनाई दिए। यहां देखिए फिल्म का पूरा ट्रेलर.

Top 10 Rakhi Wishes in Hindi: भाई-बहन को इन खूबसूरत Message के जरिए दें रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं

Asia Cup 2023 की आगाज आज से, जानें Schedules, Squads और Streaming के बारे में

Asia Cup Nepal vs Pakistan: एशिया कप में पाकिस्तान ने जीत के साथ किया आगाज, पहले मैच में नेपाल को 238 रन से हराया

Happy Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के मौके पर दोस्तों को भेजें शुभकामना मैसेज, भाई-बहन के बीच बढ़ेगा प्यार

LPG Gas Cylinder Prices: 2024 के चुनाव से पहले Modi सरकार ने जनता को दिया लॉलीपॉप, LPG Gas सिलेंडर 200 रुपये सस्ता हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here