Jharkhand TET Exam 2024: झारखंड TET Exam 2024 के लिए जारी हुआ Notification, देखें पूरी डिटेल्स

0
93
Jharkhand TET Exam 2024

Jharkhand TET Exam 2024 Notification Released: झारखंड TET Exam के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन (official notification) हुआ जारी। यह नोटिफिकेशन झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council JAC) द्वारा दी गई है। जानें कब से शुरू होगी पंजीकरण की प्रक्रिया और इस Exam से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां।

कब से स्टार्ट होगा झारखंड TET का पंजीकरण? (When will Jharkhand TET registration start?)
झारखंड TET शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) के लिए Registration की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू होगी और 22 अगस्त Registration कर सकते है। बता दें कि TET का Registration की प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से ही होगी।

Jharkhand TET 2024 Exam के लिए कितना है Registration Fee?
Jharkhand TET 2024 Exam के लिए जैक की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार Registration Fee अलग अलग वर्गों के अनुसार निर्धारित है. सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए इस Exam के लिए Registration Fee 1300 रुपए है, और दिव्यांग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए Registration Fee 700 रुपए है।

क्या है Jharkhand TET 2024 Exam का पैटर्न?
Jharkhand TET 2024 Exam के लिए जैक की ओर से एक एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया जाता है और यह TET Exam OMR Sheet पर होती है। इसमें हर प्रश्न मल्टीपल चॉइस टाइप होता है। और खास बात ये है कि इस Exam में किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग (Negative Marking) नहीं होती है। लेकिन ओएमआर शीट पर किसी तरह की गड़बड़ी जैसे एक ही प्रश्न के दो विकल्पों को चुनने जैसी चीजें करने पर आंसर शीट को रिजेक्ट कर दिया जायेगा।

Download: Jharkhand TET Exam 2024 Information Notification

Jharkhand TET 2024 Exam के लिए क्या है Registration की प्रक्रिया?

  1. सबसे पहले Jharkhand TET के वेबसाइट पर www.jacexamportal.in पर जाएं।
  2. Website पर जाने के बाद JAC Jharkhand TET के Option को चुनें।
  3. JAC TET के Option को चुनने के बाद Apply Online के Option को चुनें।
  4. अपने सारे डिटेल्स फिल करें और साथ ही सारे जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  5. फॉर्म को अच्छी तरह से भर लेने के बाद Registration Fee का भुगतान करें।
  6. जब आप Registration Fee का भुगतान कर देंगे तो आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
  7. फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद उसे Download कर लें।

ये भी पढ़ें-:

Chanakya Niti: एक गलती अच्छे-अच्छों को बर्बाद कर देती है, आप भी जानें
BPSC TRE 0.3 Exam: BPSC के तीसरे चरण की Teacher बहाली Exam में पहले दिन 8 मुन्नाभाई गिरफ्तार, पूर्णिया से 4 पकड़े गए


IND vs PAK Women’s Asia Cup T20 2024: India ने Pakistan को 7 विकेट से हराया, टीम इंडिया ने किया विजयी आगाज


BPSC Teacher: बिहार Teacher बहाली Exam में 10 वर्ष उम्र की छूट मिलेगी या नहीं, शिक्षा विभाग ने दिया यह आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here