JNU PG 2024: JNU PG एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

0
325
JNU PG 2024

JNU PG First Merit List 2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने JNU PG 2024 की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) – www.jnuee.jnu.ac.in पर जाकर JNU PG फर्स्ट मेरिट लिस्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे। JNU PG फर्स्ट मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत हैं।

18 जून को आएगी दूसरी मेरिट लिस्ट
JNU PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, ब्लॉक की गई सीटों की पहली लिस्ट के लिए प्री-एनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 10 से 13 जून तक होगा। दूसरी मेरिट लिस्ट और अतिरिक्त सीटों की लिस्ट 18 जून को जारी होने वाली है।

इन Date पर ध्यान दें
DU PG 2024 काउंसलिंग की तारीखों के अनुसार, दूसरी लिस्ट और अतिरिक्त सीटों के लिए प्री-एनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 18 से 20 जून तक निर्धारित है। तीसरी मेरिट लिस्ट और अतिरिक्त सीटों के लिए एडमिशन के लिए 26 जून को जारी किया जाएगा। इसके बाद तीसरी लिस्ट और अतिरिक्त सीटों के लिए प्री-एनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 26 से 27 जून तक होगा।

JNU PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल

कार्यक्रम तिथि
पहली JNU PG मेरिट सूची 2024 उपलब्ध हो चुकी है
नामांकन पूर्व पंजीकरण, शुल्क भुगतान, सीटें ब्लॉक करना 13 जून तक
दूसरी JNU PG मेरिट सूची 2024 और अतिरिक्त सीटों की सूची 18 जून
नामांकन पूर्व पंजीकरण एवं शुल्क भुगतान
दूसरी सूची और अतिरिक्त सीटों की सीटों को अवरुद्ध (Block) करना
18 से 20 जून
प्रवेश के लिए तीसरी मेरिट सूची और अतिरिक्त सीटों का प्रकाशन 26 जून
नामांकन-पूर्व पंजीकरण, शुल्क भुगतान और अतिरिक्त सीट 26 से 27 जून
चयनित अभ्यर्थियों के प्रवेश पंजीकरण का भौतिक सत्यापन 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 जुलाई 
पंजीकरण के बाद अंतिम सूची जारी 18 जुलाई
नामांकन पूर्व पंजीकरण, शुल्क भुगतान, सीटें ब्लॉक करना 18 से 19 जुलाई
अंतिम सूची के लिए चयनित उम्मीदवारों का सत्यापन, पंजीकरण 23 से 24 जुलाई
प्रवेश, पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 अगस्त

यह भी पढ़ें :

Modi Cabinet: PM मोदी ने किया विभागों का बंटवारा, जानें किसे क्या मिला

JEE-Advanced Results 2024 Declared: जेईई-एडवांस्ड 2024 के नतीजे घोषित, दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here