Kisan: किसान के लिए जबरदस्त मैसेज

0
20
Kisan Quotes

Kisan: हम सभी जानते हैं कि किसान सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति अभी भी उतनी अच्छी नहीं है जितनी होनी चाहिए। जब ​​हम किसी किसान के दर्द या भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं, तो हम शायरी या कविता का सहारा लेते हैं। आज हम भी इस लेख में कुछ शायरी लेकर आए हैं जो किसान की भावनाओं को व्यक्त कर सकती हैं।

“देश की प्रगति अधूरी। किसान के विकास के बिना नही होगी पूरी।”

Kisan: किसान के लिए जबरदस्त मैसेज

“मर रहा सीमा पर जवान और खेतों में किसान, कैसे कह दूँ इस दुखी मन से कि मेरा भारत महान।”

Kisan: किसान के लिए जबरदस्त मैसेज

“हक हक होता है जनाब, आपका वेतन के लिए, हमारा फसलों की दाम के लिए।”

ये भी पढ़ें-: Kisan: किसान पर सबसे बढ़िया कोट्स

Kisan: किसान के लिए जबरदस्त मैसेज

“अगर सब अपनी चीजों पर हक़ दिखाते है तो किसान क्यों ना दिखाए।”

Kisan: किसान के लिए जबरदस्त मैसेज

“सब लगे हुए थे धर्म के दंगों में, किसान ने अपने मुद्दे को अनदेखा होते देख फांसी लगा ली पंखे से।”

Kisan: किसान के लिए जबरदस्त मैसेज

“किसान है हम अगर खिलाना जानते है तो खेलना भी जानते है।”

Kisan: किसान के लिए जबरदस्त मैसेज

“जो किसानो के हक़ के साथ रहेगा, वही अनाज खाने का हकदार रहेगा।”

Kisan: किसान के लिए जबरदस्त मैसेज

“हमने उगाना बंद कर दिया ना तो खाने और पिने के दोनों के लाले पड़ जायेंगे।”

Kisan: किसान के लिए जबरदस्त मैसेज

“हमें कम ना समझाना हमारे फसलों की कीमत बराबर मिल गई ना तो पुरे देश का कर्जा चूका देंगे।”

Kisan: किसान के लिए जबरदस्त मैसेज

“मत मारो गोलियों से मुझे मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ, मेरी मौत कि वजह यही हैं कि मैं पेशे से एक किसान हूँ।”

Kisan: किसान के लिए जबरदस्त मैसेज

चोरी न करें झूठ न बोलें तो क्या करें
चूल्हे पे क्या उसूल पकाएंगे शाम को -अदम गोंडवी

ये भी पढ़ें-:
ममता कुलकर्णी के साथ One Night Stand करना चाहता था बॉलीवुड का ये मशहूर एक्टर, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

IND vs ENG 5th T20I Playing XI: T20 का आखिरी मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा, टीम इंडियन की प्लेइंग XI

Kisan: किसान पर सबसे बढ़िया कोट्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here