दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) और जेल मंत्री सत्येंद्र जैन (Jail Minister Satyendar Jain) ने मंत्री पद से इस्तीफा (resignation from ministerial post) दे दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal) ने दोनों मंत्रियों के इस्तीफे (resignation) स्वीकार कर लिए हैं. दोनों ही मंत्री इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन (Manish Sisodia and Satyendar Jain) जेल (Jail) में हैं। सोमवार (Monday) को मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 4 मार्च तक के लिए सीबीआई (CBI) की हिरासत में भेजा गया था। जबकि सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) कई महीनों से तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद हैं.
इन दोनों के अचानक इस्तीफे ((resignation)) की खबर ने खलबली मचा दी है। इसकी उम्मीद कोई नहीं कर रहा था। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के ये दोनों बड़े नेता हैं। भाजपा (BJP) की ओर से लगातार इन मंत्रियों के इस्तीफे की मांग हो रही थी. इस बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) में यह बड़ा फेरबदल हुआ है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने कहा कि इस फैसले से दिल्ली (Delhi) के लाखों बच्चों के माता-पिता दुखी हैं. जानकारी के मुताबिक मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के विभाग कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद (Kailash Gehlot and Rajkumar Anand) को दिए जाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट से सिसोदिया को फटकार (Sisodia reprimanded by the Supreme Court)
आप को बता दें कि दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से झटका लगा है. अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए सिसोदिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल की गई थी. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान CJI ने पूछा कि आप इस मामले को लेकर सीधे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) क्यों चले आए. अपनी रिहाई के लिए आप दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) का रुख करें. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने SC की टिप्पणी पर कहा- हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं. अब जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी.
दोनों दागी नेताओं ने दिया इस्तीफा (Both the tainted leaders resigned)
आप को बता दें कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई (CBI) ने दिल्ली (Delhi) की शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया (Arrested in liquor policy scam case) है. इस गिरफ्तारी के बाद सोमवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद अदालत ने उन्हें पांच दिन (4 मार्च तक) की सीबीआई रिमांड (CBI remand) में भेज दिया था. वहीं, सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था (was arrested on 30 May) और फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद हैं (He is currently lodged in Tihar Jail).
18 मंत्रालयों संभाल रहे थे मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia was handling 18 ministries)
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के पास शिक्षा, वित्त, योजना, भूमि और भवन, सेवाएं, पर्यटन, कला-संस्कृति और भाषा, जागरूकता, श्रम और रोजगार, लोक निर्माण विभाग के अलावा स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण व जल विभाग जैसे कुल 18 मंत्रालय थे (Education, Finance, Planning, Land and Building, Services, Tourism, Art-Culture and Language, Awareness, Labor and Employment, Health, Industry, Electricity, Home, Urban Development, Irrigation and Flood Control and Water Department apart from Public Works Department. There were total 18 ministries).