Motorola Smart Mobile: टेक दिग्गज मोटोरोला (Motorola) इंडिया समेत सभी देशों में अपने बजट फोन के लिए जाना जाता है। कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नया बजट फोन लाता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए मोटोरोला कंपनी ने अपने लेटेस्ट Moto G34 5G फोन लॉन्च कर दिया है।
आप को बता दे की इस Moto G34 5G फोन में आपको बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं, जिसमें 50MP कैमरा , 5000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले शामिल है। बता दें कि यह फोन 10,000 रुपये से कम कीमत में मिल जाएगा। आइये इस Moto G34 5G फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Moto G34 5G की कीमत
मोटोरोला (Motorola) कंपनी इस फोन को 2 स्टोरेज आप्शन में लाई है, जिसमें 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम+128GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल है।
कीमत की बात करें तो Moto G34 5G के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि इसके 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है।
इस Moto G34 5G फोन को 3 कलर ऑप्शन -आइस ब्लू (ice blue), चारकोल ब्लैक (charcoal black) और ओसियन ग्रीन (ocean green) में उपलब्ध कराया जाएगा।
मोटोरोला (Motorola) कंपनी इस फोन को 17 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध कराएगी, जिसे आप India में फ्लिपकार्ट (Flipkart), मोटोरोला इंडिया वेबसाइट (Motorola India website) और रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीद सकेंगे।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो आपको इस फोन के साथ 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद इसके बेसिक वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये हो जाएगी।
Moto G34 5G के स्पेसिफिकेशंस
Moto G34 5G में बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं, जिसमें स्नैपड्रैगन 695प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 5000mAh मिलता है। आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
डिस्प्ले: इस डिवाइस 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन, 500nits ब्राइटनेस
और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
प्रोसेसर (processor) : इस में आपको एड्रेनो 619 GPU, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है।
कैमरा (camera): इस फोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।
बैटरी (Battery) : बैटरी की बात करें तो इस फोन 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी दी गई हैं।
कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में आपको डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 5G, 4G, वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, ग्लोनास, गैलीलियो और यूएसबी टाइप-C पोर्ट की सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़ें:
Suchana Seth: मां की ममता पर कलंक लगा दी, 4 साल के मासूम बेटे को मां ने की हत्या
Singham Again: Shweta Tiwari अब बड़े पर्दा पर तहलका मचाएगी, Movie में इंटेलिजेंस अफसर बनेंगी