Mouni Roy Bold Look: मौनी रॉय ने बैकलेस बोल्ड ड्रेस में लगाई आग, Social Media पर खूब चर्चा में हैं

0
417
Mouni-Roy

Mouni Roy Bold Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय आज इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। मौनी ने अपने करियर में कई हिट TV शोज में काम किया है। वहीं, बॉलीवुड में मौनी ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड से डेब्यू किया। एक्टिंग के साथ-साथ मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती है। मौनी वेस्टर्न आउटफिट हो फिर देसी हर ड्रेस में फैंस को इंप्रेस करती हैं। लेकिन कई बार एक्ट्रेस के लिए उनका यही फैशन सेंस उनपर भारी पड़ जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। हाल ही में मौनी रॉय (Mouni Roy) की बोल्ड ड्रेस उनके लिए मुसीबत बन गई, जिसके बाद उन्हें Social Media पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।

मौनी रॉय ने बैकलेस बोल्ड ड्रेस में लगाई आग
बॉलीवुड एक्ट्रेस एकता कपूर के रेस्टोरेंट की लॉन्च पार्टी में बॉलीवुड सितारों का जलवा देखा गया। इस पार्टी में TV से लेकर Bollywood तक के तमाम सितारों ने शिरकत की थी। लेकिन सारी लाइम लाइट मौनी रॉय ने लूटी। हर किसी की नजर मौनी रॉय (Mouni Roy) की बोल्ड ड्रेस (bold dress) पर ही जा टिकी थी। इवेंट में मौनी ने गोल्डन कलर का बैकलेस वनपीस ड्रेस पहना हुआ था। उनकी ये ड्रेस बैक से काफी डीप थी, जिस पर हर किसी की निगाह उन्ही पर आकर रुक गई। इस दौरान मौनी अपने पति के साथ पोज देती नजर आईं।

फैंस को नहीं भाया Mouni Roy का आउटफिट बोल्ड ड्रेस
मौनी रॉय का ये बोल्ड ड्रेस उनके फैंस को जरा भी पसंद नहीं आया। इस ड्रेस को लेकर मौनी जमकर ट्रोल की जा रही हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें काफी भाला बुरा सुना रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा, ‘क्या हो गया है मुंबई को।’ एक ने लिखा, ‘Mouni Roy को ये भी नहीं पहनना था। क्यों कपड़े पर एहसान कर रही हैं।’ एक ने लिखता है, ‘सिर्फ उर्फी बदनाम उससे ज्यादा तो मौनी रॉय के कपड़े का साइज छोटा होता और दिशा का भी।’ ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं। बता दें कि मौनी के साथ एकता कपूर (Ekta Kapoor) और दिशा पटानी (disha patani) भी अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें :

Jio TV Premium Plan: Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी एक ही रिचार्ज में मिलेगा 14 OTT का एक्सेस, ये है प्लान्स की लिस्ट

Sunny Deol Dimple Kapadia Spotted Together: सनी देओल और डिंपल कपाड़िया को एक साथ देख लोग हैरान, कभी उड़े थे दोनों के अफेयर के किस्से

IND Vs SA 3rd T20: सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव के फ‍िरकी में फसा साउथ अफ्रीका, India ने South Africa को 106 रनों से हराया

Top Google Searched Actress 2023: Google में सबसे ज्यादा इस अभिनेत्री को 2023 में Search किया गया, जाने पूरी लिस्ट

Bihar STET 2024: बिहार STET का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन आज से शुरू, पढ़ें पूराअपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here