मंगलमय शिक्षण संस्थान के संस्थापक श्री अतुल मंगल ने Gautam Buddha Nagar के ग्राम अकिलपुर जागीर को गोद लिया

0
167
Gautam-Buddha-Nagar

Gautam Buddha Nagar: मंगलमय शिक्षण संस्थान (Mangalmay Shikshan Sansthan) के संस्थापक माननीय श्री अतुल मंगल (Founder Honorable Mr. Atul Mangal) जी ने भारत राष्ट्रीय सेवक संघ (Indian National Service Association) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गौतम बुध नगर श्री विनोद नागर से बैठक कर जनपद गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के ग्राम अकिलपुर जागीर (Village Akilpur Jagir) को गोद लिया और गांव को आदर्श ग्राम (village to ideal village) बनाने के लिए अग्रिम क़दम बढ़ाया सामाजिक गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए महान शिक्षाविद और वरिष्ठ समाजसेवी मंगलमय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Institute of Technology) विभाग के निदेशक प्रो डॉ हरीश तलुजा जी के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए मंगल मय ग्रुप के चेयरमैन माननीय श्री अतुल मंगल (Chairman Honorable Mr. Atul Mangal) जी ने कहा कि ग्राम आकिलपुर जागीर को हम और हमारा संस्थान मिलकर आदर्श ग्राम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है

जिससे हम भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Shri Narendra Modi) जी के सपनों को साकार करने में मदद कर सके चैयरमेन साहब श्री अतुल मंगल जी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में पल रहे बच्चों एवं गरीब परिवारों को सुखी और समृद्ध बनाने के लिए हम संकल्पित हैं भारत राष्ट्रीय सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनोद नागर जी माननीय चैयरमेन साहब श्री अतुल मंगल जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत वर्ष को मजबूत बनाने के लिए श्री मान अतुल मंगल जी जैसे भामाशाह की आवश्यकता है तभी भारत देश महान बन सकता है आज जो कदम मंगल मय समूह शिक्षण संस्थान के संस्थापक महोदय श्री अतुल मंगल जी ने बढ़ाया है कि जनपद गौतम बुध नगर के एक ऐसे गांव को गोद लिया जो शहर से दूर और जहां जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ है सभी लोग किसान मजदूर और पिछड़े वर्ग के भारत राष्ट्रीय सेवक संघ श्रीमान माननीय अतुल मंगल जी के उज्जवल भविष्य की कामना और उनके महान व्यक्तित्व को श्रद्धा से स्वागत अभिनन्दन करते हुए बहुत बहुत आभार व्यक्त करता है इस अवसर पर एड विकास बैसोया जी प्रो डॉ हरीश तलुजा जी और भारत राष्ट्रीय सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here