MS Dhoni IPL 2025: MS Dhoni IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं? जानिए इस सवाल का CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने क्या जवाब दिया है? ।
MS Dhoni IPL 2025: MS Dhoni IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं, यह CSK और उसके फैंस के लिए बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने एक इवेंट के दौरान MS Dhoni के अगले IPL 2025 के सीजन में खेलने पर बहुत बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। बताते चलें कि Dhoni को पिछले दिनों अनकैप्ड प्लेयर लिस्ट में शामिल किए जाने की उम्मीदें चरम पर थीं।
CSK के CEO काशी विश्वनाथन (Kashi Vishwanathan) ने कहा, “हम भी MS Dhoni को CSK टीम में खेलते देखना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की है। मैं आपको 31 अक्टूबर से पहले सबकुछ बता दूंगा। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो खेलेंगे.” BCCI ने नई रिटेंशन पॉलिसी जारी करने के बाद घोषणा करके बताया था कि सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट सबमिट करनी होगी। इसका मतलब अगले एक सप्ताह के भीतर MS Dhoni के IPL 2025 में खेलने पर जरूर कोई पुख्ता अपडेट सामने आ सकता है।
अनकैप्ड प्लेयर रूल पर भी कुछ साफ नहीं
जब BCCI के अधिकारियों ने IPL टीम मालिकों से मीटिंग की, तब अफवाहें उड़ी थीं कि CSK ने अनकैप्ड प्लेयर रूल को वापस लाने की मांग की है। मगर बाद में खुलासा हुआ कि BCCI खुद इस नियम को वापस लाना चाहता था। इसके तहत जो भी प्लेयर पिछले 5 साल या उससे ज्यादा समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, उन्हें अनकैप्ड प्लेयर की लिस्ट में रखा जाएगा।
MS Dhoni को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है कि CSK उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन करेगी या फिर उनके लिए एक अलग प्लान बनाया जाएगा। यदि MS Dhoni को अनकैप्ड प्लेयर बनाया जाता है तो उनकी सैलरी 3 गुना घटकर 4 करोड़ रुपये रह जाएगी, जबकि पिछला सीजन खेलने के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपये की तंख्वाह ली थी।
IND vs NZ first Test: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे किए
ये भी पढ़ें-:
Isha Ambani: ईशा अंबानी को मिला ‘आइकन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’, अपने लुक से लूटी महफिल
Sarfaraz Khan Test Century, IND vs NZ: सरफराज खान ने लगाया करियर का पहला शतक, Video Viral