Mumbai Maharashtra: माँ की खौफनाक चेहरा आया सामने, अपने ही बच्चों के प्राइवेट पार्ट जलाए, दिल दहलाने वाली कहानी

0
126
Mumbai Maharashtra

Mumbai Maharashtra: मुंबई के वसई इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक मां अपने दो नाबालिग बेटों के साथ क्रूरता करने लगी। महिला (woman) ने मामूली बात पर दोनों बच्चों के प्राइवेट पार्ट (private parts) को गर्म चाकू से जला दिया। जब पिता ने बच्चों पर जलने के निशान देखे तो महिला की करतूत का खुलासा हुआ। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि उन्हें प्रताड़ित करने वाली यह महिला पीड़ितों की सौतेली मां है। बच्चों की उम्र 7 और 8 साल है।

बच्चों की दर्दनाक कहानी सुनकर पिता के रोंगटे खड़े हो गए
दोनों पीड़ित बच्चों ने जब पिता और पुलिस (Police) को सौतेली मां (Step Mother) की यातना की कहानी बताई तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। महिला पिछले कई दिनों से उनके साथ क्रूरता कर रही थी। पति के काम पर जाते ही वह बच्चों से घर का सारा काम करवाती थी। वह मासूम बच्चों से कपड़े धुलवाती, बर्तन धुलवाती और झाड़ू-पोछा भी करवाती थी। बच्चे मना करते तो वह उन्हें जानवरों की तरह पीटना शुरू कर देती थी। इतना ही नहीं, वह धमकी देती थी कि अगर पिता को बताया तो वह उन्हें खाना भी नहीं देगी। वह पिछले कई दिनों से बच्चों पर कहर बरपा रही थी, जिसे बच्चे चुपचाप सह रहे थे।

पहली पत्नी को तलाक देने के बाद दूसरी शादी की
महिला के पति ने वसई पुलिस (vasai police) को बताया कि वह उसकी दूसरी पत्नी है, वह पहली पत्नी से तलाक (Divorce) ले चुका है। उसने कुछ महीने पहले ही दूसरी शादी की है, ताकि बच्चों की परवरिश ठीक से हो सके और वे पढ़ाई कर सकें। आपको बता दें कि युवक कूरियर (Courier) का काम करता है। जिसके चलते वह ज्यादातर समय घर से बाहर रहता है। इस बीच युवक ने कुछ दिनों के लिए काम से छुट्टी ले ली और घर पर ही रहने लगा। लेकिन इस दौरान उसे बच्चों के व्यवहार में काफी बदलाव नजर आया। जब उसने उनके शरीर पर जलने और पिटाई के निशान देखे तो उसे शक हुआ। इसके बाद जब उससे पूछताछ की गई तो पूरी कहानी सामने आ गई।

ये भी पढ़ें-:
NEET PG Result 2024 का रिजल्ट natboard.edu.in पर जारी, ऐसे करें मार्क्स चेक

BPSC TRE-1 Exam Result: Patna High Court ने BPSC और नीतीश सरकार को लगाई फटकार, कोर्ट ने दिया 4 सप्ताह का समय

BPSC Teacher: गंगा नदी की तेज धार में बहे BPSC Teacher, स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here