Nitish Cabinet Expansion: रत्नेश सदा नीतीश सरकार में बने मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ, JDU ने साधा महादलित समीकरण

0
180
Ratnesh-Sada

पटना: Bihar Politics: Nitish Cabinet Expansion: बिहार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बेटे और हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (Hindustan Awam Morcha) के नेता संतोष सुमन (Santosh Suman) के इस्तीफे के बाद. नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) का शुक्रवार (16 जून) को विस्तार हो गया है। सहरसा जिले (saharsa district) के सोनबरसा (Sonbarsa) से जेडीयू विधायक रत्नेश सदा (JDU MLA Ratnesh Sada) ने शुक्रवार (Friday) को मंत्री पद की शपथ ली (sworn in as minister)। राज्यपाल (Governor) राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) ने उन्हें राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। की जगह मंत्री बनाया गया है।

सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने भरोसेमंद जेडीयू विधायक रत्नेश सदा (JDU MLA Ratnesh Sada) को कैबिनेट (Cabinet) में जगह दी है। शपथ लेने के बाद उन्होंने सीएमसीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) भी मौजूद रहे. साथ में कई अन्य मंत्री भी उपस्थित रहे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister of Bihar Jitan Ram Manjhi) के बेटे और हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (Hindustan Awam Morcha) के नेता संतोष सुमन मांझी (Santosh Suman Manjhi) भी जेडीयू कोटे से नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनाए गए थे. उन्हें अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया था. उनके इस्तीफे के बाद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपने भरोसेमंद रत्नेश सदा को मंत्री बनाया (Made his trusted Ratnesh Sada a minister.).

मंत्रियों के साथ रत्नेश सदा का परिवार भी रहा मौजूद (Ratnesh Sada’s family was also present along with the ministers.)
शुक्रवार (Friday) को जब रत्नेश सदा (Ratnesh Sada) मंत्री (ministerial) पद की शपथ लेने के लिए राजभवन (Raj Bhavan) पहुंचे तो यहां कई मंत्री पहुंचे हुए थे. रत्नेश सदा (Ratnesh Sada) के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, बिजेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, प्रो. चंद्रशेखर, (Ministers Vijay Chowdhary, Shravan Kumar, Ashok Chowdhary, Bijendra Yadav, Tej Pratap Yadav, Prof. chandrashekhar) समेत अन्य कई मंत्री मौजूद रहे. जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (State President Umesh Kushwaha) भी मौजूद रहे. इस मौके पर रत्नेश सदा की मां, उनकी पत्नी, बेटा और बहू भी थे.

आप को बता दें कि रत्नेश सदा (Ratnesh Sada) 2010 में पहली बार जेडीयू (JDU) कोटे से सोनबरसा राज सुरक्षित सीट से विधायक (MLA) बने. सोनबरसा राज विधानसभा (Sonbarsa Raj Assembly) सुरक्षित सीट है. लगातार 3 बार जीत मिली है. रत्नेश सदा की अपनी क्षेत्र में काफी पकड़ है. वो महादलित समुदाय से आते हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि संतोष मांझी जिस विभाग के मंत्री थे वही विभाग अब रत्नेश सदा संभालेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here