Patna: फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) कुछ दिन पहले रिलीज (release) हुई बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज फिल्ममेकर मणिरत्नम (filmmaker Mani Ratnam) की पोन्नियिन सेल्वन: पार्ट 2 (Ponniyin Selvan 2) दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस (box office) पर धूम मचा रही है। पोन्नियिन सेल्वन: पार्ट 1 (Ponniyin Selvan 1) की अपार सफलता के बाद लोग अब दूसरा पार्ट में क्या हुआ इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम सिनेमाघरों (movie theaters) में टूट पड़ा। फिल्म पूरी तरह से दर्शकों (audience) की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरी है। ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1 (movie ponniyin selvan part 1) के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ देगी । इस फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) एक बार फिर लीड रोल में स्थापित हो गईं है।
बॉक्स ऑफिस पर छाई पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2 dominates the box office)
बॉलीवुड फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) को रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म ने केवल 5 दिनों में ही दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये (Rs 200 crore) से ज्यादा की कमाई करके इतिहास रच दिया। देश में 24 करोड़ के साथ खाता खोलकर पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) ने साबित कर दिया कि सिनेमाघरों (movie theaters) में लंबा चलने वाली है। दूसरे दिन फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) ने 26.2 करोड़ की कमाई किया और तीसरे दिन ये कमाई बढ़कर पहुंच गया 30.3 करोड़ के पार।
दुनियाभर में 200 करोड़ के पार हुई फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2)
फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (Movie Ponniyin Selvan 2) के चौथे दिन की कमाई में गिरावट आई थी और फिल्म का कलेक्शन पहुंच गया 23.25 करोड़। पांचवे दिन इसने 10.5 करोड़ की कमाई की तो छठे दिन तो हालात थोड़े और भी बुरे हुए और फिल्म पहुंच गई 8 करोड़ के पास। इस तरह ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) ने घरेलू बॉक्स ऑफिस (domestic box office) पर 6 दिनों में कुल कमाई 122.25 करोड़ कर लिया।