PBKS 176/6 (20)
RCB 178/6 (19.2)
Royal Challengers Bengaluru won by 4 wkts
PLAYER OF THE MATCH : Virat Kohli
IPL 2024 RCB vs PBKS: IPL 2024 के छठा मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने पंजाब किंग्स (punjab kings) को 4 विकेट से हराया। RCB की इस टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन ने 45 रनों की पारी खेली और वो टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। RCB 177 के जवाब में विराट कोहली (Virat Kohli) की 77 रनों की धमाकेदारी पारी के दम पर 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए और 4 विकेट से यह मैच जीत लिया। RCB दो अंकों के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है जबकि पंजाब पांचवें स्थान पर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए।
कोहली ने जड़ा अर्धशतक
177रनों का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत अच्छी हुई थी। विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) के बीच पहले विकेट के लिए 26 रन की पार्टनरशिप (partnership) हुई। पंजाब किंग्स के लिए हरप्रीत ब्रार और कगिसो रबाड़ा ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि सैम करन और हर्षल पटेल को 1-1 सफलता मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन (punjab kings playing eleven): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन (Royal Challengers Bangalore Playing XI): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (डब्ल्यू), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
यह भी पढ़ें :–
IPL 2024 Full Schedule: IPL का फुल शेड्यूल हुआ जारी, जानिए कब और कहां खेला जाएगा फाइनल Match
Holika Dahan 2024 Wishes, Quotes: छोटी होली पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं संदेश
IPL 2024 PBKS vs DC: IPL 2024 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से हराया