Sharad Yadav Death: पूर्व विधायक राम आशीष यादव ने Sharad Yadav को दी श्रद्धांजलि, बोले- वह गरीब और पिछड़े लोगों की आवाज थे

0
205
Sharad-Yadav

Saharghat: Sharad Yadav Death: सहारघाट रामजानकी चौक (Saharghat Ramjanki Chowk) पर RJD के प्रखंड अध्यक्ष राम नंदन साह (Block President Ram Nandan Shah) की अध्यक्षता में JDU के पूर्व अध्यक्ष (JDU Former Chairman) महान समाजवादी नेता (Great Socialist Leader) शरद यादव (Sharad Yadav) पूर्व मंत्री भारत सरकार (Former Minister Government of India) के निधन (Death) पर श्रद्धांजलि (Tribute) सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक राम आशीष यादव (Former MLA Ram Ashish Yadav) पुष्पांजलि अर्पित (lay a wreath) कर श्रद्धांजलि (Tribute) दी और अन्य कार्यकर्ता (activist) एवं सामाजिक नेता (social leader) दिवंगत आत्मा को शांति के लिए उपस्थित हुए। पूर्व मुखिया देवेंद्र यादव, संजय यादव, अरुण यादव, रामबाबू ठाकुर, विजय यादव, राम मोहन ठाकुर, रंजन यादव, प्रदीप यादव, सुरेश यादव, रामानंद यादव, सहित तमाम RJD कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here