Sidharth Kiara Wedding Reception: आज दिल्ली में होगा सिद्धार्थ और कियारा का Wedding Reception, एयरपोर्ट पर जमकर की फ्लॉन्ट

0
221
Kiara-Advani-and-Siddharth-Malhotra-wedding

Kiara Advani and Siddharth Malhotra Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Bollywood actress Kiara Advani and Siddharth Malhotra) 7 फरवरी 2023 (7 February 2023) को जैसलमेर के सूर्यगढ़ (Suryagarh of Jaisalmer) में धूमधाम से शाही शादी रचाई (got married royally). शादी (Marriage) के बाद फैंस इनकी एक झलक देखने को बेताब थे. लीजिए वो पल भी आया जब सिद्धार्थ और कियारा (Siddharth and Kiara) को शादी के बाद पहली बार साथ देखा गया. दोनों की शादी के बाद की पहली फोटो और वीडियो सोशल मीडिया वायरल (First photo and video after marriage social media viral) हो रहा हैं. जैसलमेर एयरपोर्ट (Jaisalmer Airport) से वायरल (viral) हो रही तस्वीरों (photographs) में ‘मिशन मजनू (Mission Majnu)’ एक्टर सिद्धार्थ (actor siddharth) के हाथों में मेहंदी (mehndi in hands) लगी हुई नजर आई.

सिद्धार्थ ने कियारा के नाम की लगी मेहंदी की फ्लॉन्ट (Siddharth flaunts Mehendi in Kiara’s name)
आप को बता दे की 8 फरवरी 2023 (8 February 2023) को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani and Siddharth Malhotra) ​​ने शादी के बाद पहली बार पब्लिक अपीयरेंस (public appearance) दी थी. न्यूली ब्राइड कियारा ब्लैक वेलवेट ट्रैकसूट (Newly Bride Kiara Black Velvet Tracksuit) में सिंदूर (Vermilion), मंगलसूत्र और चूड़ी (mangalsutra and bangle) पहने हुए नजर आईं. जबकि सिद्धार्थ ने कैजुअल लुक (Siddharth casual look) कैरी किया था. इस दौरान सिद्धार्थ ने अपनी हथेली पर डिजाइन की गई मेहंदी, ‘Ki’ को भी फ्लॉन्ट किया.


दिल्ली में आज कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रिसेप्शन पार्टी (Kiara Advani and Siddharth Malhotra’s reception party in Delhi today)
जैसलमेर के सूर्यगढ़ में रॉयल वेडिंग (Royal Wedding at Suryagarh, Jaisalmer) के बाद, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani and Siddharth Malhotra) ​​​​अपनी रिसेप्शन पार्टी (reception party) के लिए दिल्ली (Delhi) पहुंच चुके हैं. बीती शाम न्यूली वेड कपल मीडिया (Media) से भी मुखातिब हुआ. इस दौरान दोनो रेड आउटफिट में नजर आए. शेरशाह जोड़ी ने मीडिया को मिठाई भी बांटी. वहीं 9 फरवरी 2023 (9 February 2023) यानी आज न्यूली वेड कपल दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी होस्ट (Newly wed couple host reception party in Delhi) करेगा. इसके बाद सिद्धार्थ और कियारा 10 फरवरी को मुंबई पहुंचेंगे (Siddharth and Kiara will reach Mumbai on February 10) यहां. स्टार कपल 12 फरवरी को इंडस्ट्री के अपने फ्रेंड्स के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे (The star couple will host a grand reception party for their friends from the industry on February 12.).

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here