SL vs SA: गेंद की गति के कारण बल्ला दो हिस्सों में बंट गया, बल्लेबाज भी हैरान; देखें VIDEO

0
27
SL vs SA

SL vs SA: गाकेबरहा स्टेडियम में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के दौरान कैगिसो रबाडा बल्लेबाजी कर रहे थे और एक गेंद पर उनका बल्ला दो हिस्सों में बंट गया, जिसे देखकर वह खुद भी काफी हैरान रह गए।

SL vs SA: क्रिकेट के मैदान पर ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब किसी गेंदबाज ने ऐसी गेंद फेंकी हो कि बल्लेबाज के साथ-साथ उनकी टीम के खिलाड़ी भी हैरान रह गए हों। ऐसा ही कुछ देखने को मिला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (South Africa and Sri Lanka) के बीच गाकेबरहा स्टेडियम (Gakebarha Stadium) में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन। बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का बल्ला दो हिस्सों में बंट गया, जिसे देखकर वह हैरान रह गए। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा (Lahiru Kumara) की गेंद का सामना करते हुए रबाडा ने उसे डिफेंड करने की कोशिश की, जिस पर उनका बल्ला दो हिस्सों में टूट गया।

गेंद रबाडा के बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी और बल्ला दो टुकड़ों में टूट गया।
गाकेबरहा में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसमें उन्होंने अपनी पहली पारी में कुल 358 रन बनाए। इसमें रयान रिकेल्टन और काइल वेरनी के बल्ले से निकले बेहतरीन शतकों ने टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। खेल के दूसरे दिन जब कागिसो रबाडा बल्लेबाजी कर रहे थे, तब लाहिरू कुमारा द्वारा फेंके गए अफ्रीकी पारी के 90वें ओवर की चौथी गेंद को रबाडा ने फॉरवर्ड डिफेंड करने की कोशिश की, जिसमें गेंद उनके बल्ले के हैंडल के काफी करीब लगी, जिसके कारण वह तुरंत दो हिस्सों में टूट गई। रबाडा ने इस गेंद को सिर्फ एक हाथ से डिफेंड करने की कोशिश की, जिसमें उन्होंने बल्ले से दूसरा हाथ हटा लिया था। वहीं पहली पारी में रबाडा के बल्ले से कुल 23 रन देखने को मिले थे जिसमें उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया था। श्रीलंका की शानदार बल्लेबाजी

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 358 रनों के स्कोर पर समेटने के बाद श्रीलंका की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए, जिसमें एंजेलो मैथ्यूज 40 और कामेंदु मेंडिस 30 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके अलावा पथुम निसांका के बल्ले से 89 रनों की पारी देखने को मिली, जबकि दिनेश चांदीमल भी 44 रनों की पारी खेलने में सफल रहे। अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी में अब तक रबाडा, पीटरसन और केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिया है।

ये भी पढ़ें-:
Pushpa 2 को हिंदी में मिली जबरदस्त ओपनिंग, अल्लू अर्जुन ने तोड़ा शाहरुख का रिकॉर्ड

Champions Trophy: पाकिस्तान का घमंड टूटा, हाइब्रिड मॉडल में होगी चैंपियंस ट्रॉफी, इस शहर में होंगे India के मैच

Devendra Fadnavis CM: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के CM बने, शिंदे और अजित पवार को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here