Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार (Central government) ने नए साल से पहले स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दर बढ़ाते हुए निवेशकों को न्यू ईयर गिफ्ट दिया है। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के लिए इस वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.2 प्रतिशत कर दिया है। इस योजना पर पहले निवेशकों को 8 फीसदी ब्याज दिया जाता था। हालांकि सरकार ने दूसरी योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी नहीं की है।
वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए केंद्र सरकार (Central government) ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों का एलान किया है। सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को छोड़कर किसी भी योजना की ब्याज दरें नहीं बढ़ाई हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान ब्याज दर बढ़ाकर 8.2 प्रतिशत कर दिया है।
दूसरी बार बढ़ी ब्याज दरें
इस वित्त वर्ष में यह दूसरी बार है जब केंद्र सरकार (Central government) ने इस योजना के लिए ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है।
इससे पहले पहली तिमाही के दौरान केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 7.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया था।
इस तरह देखा जाए तो मौजूदा वित्त वर्ष में बेटियों के लिए चलाई इस स्कीम की ब्याज दरों में केंद्र सरकार ने .6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है।
फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम की ब्याज दरों में भी बढ़ोत्तरी
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के साथ साथ 3 साल की सावधि जमा पर मौजूदा ब्याज दर 7 प्रतिशत से बढ़कर 7.1 प्रतिशत हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर, PPF और बचत जमा पर ब्याज दरों को क्रमश: 7.1 प्रतिशत और 4 प्रतिशत पर रखा गया है।
किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत है और इसकी मैच्योरिटी अवधि 115 महीने है। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर ब्याज दर 1 जनवरी से 31 मार्च, 2024 की अवधि के लिए 7.7 प्रतिशत पहले की तरह ही है। मासिक आय योजना (MIS) के लिए ब्याज दर (7.4प्रतिशत) में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
जनवरी-मार्च 2024 के लिए ब्याज
- पोस्ट ऑफिस की सेविंग अकाउंट के लिए ब्याज 4 फीसदी
- एक साल की टाइम डिपॉजिट की ब्याज दर 6.9 प्रतिशत
- 2 साल की टाइम डिपॉजिट ब्याज दर 7.0 प्रतिशत
- 3 साल की टाइम डिपॉजिट ब्याज दर 7.1 प्रतिशत
- 5 साल की टाइम डिपॉजिट का ब्याज 7.5 प्रतिशत
- 5 साल की RD स्कीम का ब्याज 6.7 प्रतिशत
- राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) का ब्याज 7.7 प्रतिशत
- किसान विकास पत्र का ब्याज 7.5 प्रतिशत
- सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) का ब्याज 7.1 प्रतिशत
- सुकन्या समृद्धि खाता (SSY) का ब्याज 8.2 फीसदी
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSSY) का ब्याज 8.2 प्रतिशत
- मासिक आय खाता का ब्याज 7.4 प्रतिशत
यह भी पढ़ें :
Bihar Politics: CM नीतीश कुमार बने JDU अध्यक्ष, ललन सिंह ने छोड़ा पद
AUS vs PAK: LIVE मैच में लड़के की गोद में लेटी थी लड़की, तभी कैमरामैन ने कर दिया फोकस और फिर…
Business Ideas: ये 10 बिजनेस घर से करें शुरू, होगी मोटी कमाई