Sunny Deol के बेटे करण देओल के संगीत फंक्शन में रणवीर सिंह ने बांधा समा, दूल्हे को गोद में उठाकर किया धमाकेदार डांस

0
264
Sunny-Deol-Karan-Deol

Patna: Entertainment: बॉलीवुड एक्टर (Bollywood actor) सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) के सिर पर जल्द ही दूल्हे का सहरा सजने वाला है। शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। बीते दिन कपल की हल्दी सेरेमनी (Haldi ceremony) हुई। उनके हल्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया (photos social media) पर तेजी से वायरल (viral) हो रही हैं, जहां एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने को मिली।

बेटे के फंक्शन में सनी देओल और दादा धर्मेंद्र (Dharmendra) दोनों ने जबरदस्त डांस किए। सोशल मीडिया (social media) पर चारों तरफ उनके वीडियो और फोटो तेजी से वायरल (viral) हो रही हैं। वहीं, अब बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Bollywood actor Ranveer Singh) का वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (social media) पर धूम मचा रहा है। 18 जून (June 18) को करण देओल (Karan Deol) अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड (girlfriend) दृशा आचार्य (drisha acharya) से शादी करने जा रहे हैं।

सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) अपनी चाइल्डहुड स्वीटहार्ट (childhood sweetheart) द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) संग शादी (wedding) के बंधन में बंधने वाले हैं। ऐसे में शादी (Marriage) से जुड़े सभी फंक्शन काफी धूम धड़ाके के साथ पूरे किए जा रहे हैं। शुक्रवार को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें पूरा देओल खानदान शामिल हुआ।

सनी देओल (Sunny Deol) ने दिखाया गदर (gadar) लुक्स तारा सिंह वाले लुक में नजर आए। उन्होंने ‘मैं निकला ओ गड्डी लेके’ गाने पर जमकर कदम थिरकाए। प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स भी शामिल हुए, जिनमें रणवीर सिंह का नाम भी शामिल है।

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) करण देओल को गोद में उठाकर किया डांस (Ranveer Singh danced by lifting Karan Deol in his lap)
देओल फैमिली के फंक्शन में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की एंट्री ने समां बांध दिया। उन्होंने आते ही अपने मस्तमौला अंदाज में करण को गले लगाया और गोद में उठाकर रणवीर डांस कर रहे हैं, जबकि दूल्हे राजा हाथ उठाकर डांस कर रहे हैं। रणवीर सिंह फंक्शन में अपनी बहन रितिका के साथ पहुंचे थे।

पंजाबी रीति रिवाज से होगी शादी (Marriage will be done according to Punjabi customs)
बता दें कि करण और द्रिशा मुंबई में ही फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी के बीच पंजाबी रीति रिवाज से शादी करेंगे। द्रिशा आचार्य लेजेंद्री फिल्ममेकर बिमल रॉय की पोती बताई गई हैं। कपल को फिल्म फ्रैटर्निटी के साथ ही उनके सोशल मीडिया फैंस से भी बधाई मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here