Randeep Hooda Reception Party: रणदीप हुड्डा के रिसेप्शन पार्टी में तमन्ना भाटिया ने लगाई आग, Social Media पर तस्वीरें हो रही है viral

0
390
Tamannaah-Bhatia

Randeep Hooda Reception Party : रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और लिन लैशराम (Lin Laishram) ने विवाह के बाद सोमवार को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी (reception party) का आयोजन किया। इस पार्टी में बी टाउन के कई सेलेब्स शामिल हुए थे। वहीं अब पार्टी के अंदर की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें रणदीप की दुल्हन एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) संग डांस करती नजर आ रही हैं।

Randeep Hooda Reception Party: रणदीप हुड्डा के रिसेप्शन पार्टी में तमन्ना भाटिया ने लगाई आग, Social Media पर तस्वीरें हो रही है viral

लिन लैशराम और तमन्ना का डांस
लिन लैशराम (Lin Laishram) और रणदीप हुड्डा ने मुंबई के एक होटल में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। सोशल मीडिया (social media) पर नई-नवेली दुल्हन लिन लैशराम की कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें वह रेड कलर की शिमरी साड़ी पहने तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के साथ झूमती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान विजय वर्मा (Vijay Verma) भी दोनों एक्ट्रेस के बीच डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

Randeep Hooda Reception Party: रणदीप हुड्डा के रिसेप्शन पार्टी में तमन्ना भाटिया ने लगाई आग, Social Media पर तस्वीरें हो रही है viral

तमन्ना भाटिया का लुक Social Media पर viral
तमन्ना भाटिया ब्लैक कलर की कलफुल फ्लोरल प्रिंट साड़ी में नजर आई, जिसपर उन्होंने स्टाइलिश डीपनेक ब्लाउज के साथ कैरी किया था। तमन्ना भाटिया ने अपना ये लुक न्यूड मेकअप, बालो में बन और हैवी झूमकों के साथ पूरा किया। एक्ट्रेस रिसेप्शन में विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ट्विनिंग करते दिखे। एक्टर ने जहां ब्लैक सूट में नजर आए।

Randeep Hooda Reception Party: रणदीप हुड्डा के रिसेप्शन पार्टी में तमन्ना भाटिया ने लगाई आग, Social Media पर तस्वीरें हो रही है viral

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम का लुक
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और लिन लैशराम का रॉयल लुक देखने को मिला। रिसेप्शन में ये स्टार कपल एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आया। रणदीप ब्लैक कलर के सूट-बूट में नजर आए। तो वहीं, लिन मैरून एंड ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी में नजर आई। साड़ी के साथ उन्होंने एक दुप्ट्टा भी लिया था।

यह भी पढ़ें :

Bihar Teacher Recruitment: नियोजित शिक्षकों को लगा बड़ा झटका, पटना हाईकोर्ट ने बताया अयोग्य

IND vs SA T20: इंडिया और द. अफ्रीका के बीच दूसरा T20 मैच आज, जाने कौन करेंगे ओपनिंग?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here