गरीब रथ ट्रैन में बम की खबर से मची अफरातफरी, निजामुद्दीन से जा रही थी चेन्नई सेंट्रल

0
182

Hazrat Nizamuddin to Chennai Central Garib Rath Express: भारतीय रेलवे की ट्रैन संख्या 12612 जो निजामुद्दीन-चेन्नई सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस में बम होने की खबर मिली है।

खबर मिलते ही इस ट्रेन को राजस्थान के धौलपुर स्टेशन पर रोक लिया गया है।
ट्रैन में कहां से मिली बम की सूचना
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि ट्रेन संख्या 12612 गरीब रथ में रेल मदद पोर्टल पर एक यात्री द्वारा बम होने की सूचना के बाद धौलपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि 2 अन्य यात्रियों ने उन्हें बम के बारे में बताया है। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और तलाशी की जा रही है।

ग्वालियर में भी अलर्ट
मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का अगल स्टॉपेज ग्वालियर था। जहां ये ट्रेन शाम सात बजे पहुंचती है। ट्रेन जैसे ही आगरा से निकली, बम की खबर आ गई, जिसके बाद इसे आनन फानन में धौलपुर में रोक लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here