Home Education APJ Abdul Kalam Death Anniversary 2024: आज डॉ APJ अब्दुल कलाम की...

APJ Abdul Kalam Death Anniversary 2024: आज डॉ APJ अब्दुल कलाम की 8वीं पुण्यतिथि है, जानें उनका पूरा नाम

0
APJ Abdul Kalam

APJ Abdul Kalam Death Anniversary 2024: आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ APJ अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई जा रहा है। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ और 27 जुलाई 2015 को भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलांग में उन्होंने अंतिम सांस ली। शिलांग में एक कार्यक्रम में भाषण देने के दौरान उनकी हार्ट अटैक से देहांत हो गया था।

डॉ APJ अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन क्यों कहा जाता है
उन्होंने India को साइंस की दुनिया में एक नई पहचान दिलाया था। उनके इस योगदान के कारण ही डॉ APJ अब्दुल कलाम को “मिसाइल मैन” के नाम से भी जाना जाता है। यह नाम रखने के पीछे कारण था इनका न्यूक्लियर हथियारों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान। डॉ APJ अब्दुल कलाम ने बैलिस्टिक मिसाइल और लांच व्हीकल टेक्नोलॉजी के भारत में परीक्षण कर कामयाबी हासिल की थी। इसलिए उन्हें मिसाइल मैन भी कहते हैं।

डॉ APJ अब्दुल कलाम के कोट्स
शिक्षा एक बहुत ही महान पेशा है जो व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को सही दिशा दिखाता है। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा। डॉ APJ अब्दुल कलाम

सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो। डॉ APJ अब्दुल कलाम

विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए। डॉ APJ अब्दुल कलाम

सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे। डॉ APJ अब्दुल कलाम

महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं। डॉ APJ अब्दुल कलाम

डॉ APJ अब्दुल कलाम का पूरा नाम क्या था ?
बहुत कम लोगों जानते होंगे कि उनका पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम था।

डॉ APJ अब्दुल कलाम कौन सी मिसाइल बनाई थी?
डॉ APJ अब्दुल कलाम ने अग्नि और पृथ्वी मिसाइलों के सफल विकास में मुख्य भूमिका निभाई थी।

भारत की पहली मिसाइल का क्या नाम है?
भारत की पहली मिसाइल का नाम “पृथ्वी” है।

डॉ APJ कलाम ने बनाई थीं ये मिसाइलें

  1. बह्मोस क्रूज मिसाइल
  2. पृथ्वी मिसाइल-1- इसका पहला पएक्षेपण 25 फरवरी 1988 को हुआ था
  3. अग्नि मिसाइल-1- परीक्षण 25 जनवरी 2002 को हुआ था
  4. त्रिशूल मिसाइल-
  5. आकाश मिसाइल-
  6. नाग मिसाइल-

ये भी पढ़ें-:

IND W vs BAN W Women’s T20 Asia Cup 2024 : इंडिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया, टीम फाइनल में पहुंचा

BPSC Exam Calendar 2024 : BPSC की 21 बहाली परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी, TRE 4.0 अगस्त में नहीं, देखें नई Dates

India-W vs Nepal-W T20 Asia Cup 2024 : इंडिया ने नेपाल को 82 रनों से हराया, सेमीफाइनल के लिए किया क्वालिफाई

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version