Valentine Day Wishes: वैलेंटाइन डे को बनाएं शायरियों से यादगार, इन स्पेशल मैसेज से करें प्यार का इज़हार

0
158

Valentine Day Wishes 2023: वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए आपने कई तरह की प्लानिंग की होगी लेकिन क्या आपने ये सोचा है कि अपने पार्टनर को कहेंगे क्या.

तो आज हम आप को बताते है आप अपने पाटर्नर को इन
शायरियां का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं. वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए आप WhatsApp, Facebook के जरिए ये रोमांटिक मैसेज शेयर sms share कर सकते हैं.

:- दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूंगा में उनसे इकरार
जिसको सदियों से तम्मना की है
उनसे करूंगा मेरे प्यार का इजहार
Happy Valentines Day 2023

:- प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है
सच्चे दिल से साथ दें तो नसीब भी बदल जाता है
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र
तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता है
Happy Valentine’s Day 2023!

:- दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था
Happy Valentine’s Day 2023

:- दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
जब से देखा है तुम्हें इस दिल ने
सिर्फ तुम्हारा ही इजहार करना चाहता है
Happy Valentine Day 2023

:- चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें
Happy Valentines Day 2023

:- ऐ चांद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की,
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पर इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
Happy Valentines Day 2023

:- अल्फाज की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहां पानी को भी प्यास लिखा जाता है
मेरे जज्बात से वाकिफ हैं मेरे आजम
मैं प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है.
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023!

:- हमें जरूरत नहीं किसी अल्फ़ाज़ की
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता
लेकिन दूर से खबर है हमें आपकी हर धड़कन की.
Happy Valentines Day 2023

:- एक बार मुस्कुराकर कह दो हमसे प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको.
Happy Valentines Day 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here