Vidya Balan ने अखबार पकड़कर कराया ऐसा फोटोशूट, तस्वीरें देख छूट जाएंगे पसीने!

0
201
Vidya-Balan

Vidya Balan Bold Photoshoot: बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी उम्दा एक्टिंग के जरिए लोगों को दीवाना बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) बॉलीवुड (Bollywood) में कई सारे सुपरहिट फिल्म (superhit film) काम किया है। विद्या बालन इन दिनों भले ही फिल्मों में एक्टिव न हो, लेकिन वह सोशल मीडिया (social media) पर काफी छाई हुई हैं। विद्या बालन लगभग हर दिन ही इंस्टाग्राम (Instagram) पर फैंस के साथ फनी रील्स शेयर (reels share) करती रहती हैं। वहीं अब उनका एक सुपर बोल्ड फोटोशूट (super bold photoshoot) सोशल मीडिया (social media) पर धूम मचा रहा है। सोशल मीडिया (social media) पर विद्या बालन का ऐसा लुक देखकर फैंस के होश उड़े हुए हैं। विद्या बालन ने बॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटी (famous celebrity) फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Photographer Dabboo Ratnani) के लिए टॉपलेस फोटोशूट (topless photoshoot) करवाया है।

विद्या बालन ने कराया बोल्ड फोटोशूट (Vidya Balan did a bold photoshoot)
दरअसल, विद्या बालन (Vidya Balan) ने हाल ही में फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Famous photographer Dabboo Ratnani) के साथ एक फोटोशूट कराया है। जिसमें वो बिना कपड़ों के अखबार (Newspaper) के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस फोटो में विद्या बालन ने एक कॉफी टेबल (the coffee table) पर बिना कपड़े के अखबार से अपनी बॉडी कवर कर कैमरे के लिए पोज दे रही हैं. विद्या बालन की इस फोटो को डब्बू ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर (share) किया है। फोटो में आप देख सकते हैं कि विद्या विद आउट क्लॉथ्स एक कॉफी टेबल के पास बैठी हुई हैं। वहीं, विद्या एक हाथ में कॉफी मग और दूसरे से अखबार को पकड़कर पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने आंखों पर काला चश्मा लगाया है। एक्ट्रेस ने खुले कर्ली बाल और ग्लोसी मेकअप से अपने लुक को कंपलीट किया है। लंबे वक्त के बाद विद्या का ऐसा बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है।

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन (Fans gave such a reaction)
डब्बू की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए यूजर ने विद्या की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘फायर.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘बहुत ही अच्छी फोटो है.’ हालांकि कुछ लोगों को विद्या का ये लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया है और उन्होंने एक्ट्रेस के लिए काफी नेगेटिव कमेंट किए. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि, ‘अडल्ट फिल्म बनाने की तैयारी में है.’, इसके अलावा एक और ने लिखा कि, ‘कपड़े तो पहन लेने देते फोटोशूट (Photo shoot) के लिए.’ बता दें कि विद्या बालन इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन वो बहुत जल्द कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here