WhatsApp में आया एक और जबर्दस्त फीचर, Mark Zuckerberg ने बताया; कैसे करेगा काम?

0
786
WhatsApp

WhatsApp: वॉट्सऐप में एक और नए फीचर को शामिल किया गया है। WhatsApp यूजर्स के लिए यह बड़े काम का फीचर (feature) है। इस फीचर का नाम ‘search by date’ है। इसकी मदद से यूजर्स किसी भी ओल्ड मेसेज (Message) को केवल डेट के जरिए सर्च कर सकेंगे। Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग (mark zuckerberg) ने इस फीचर का एक वीडियो (Video) अपने वॉट्सऐप चैनल (whatsapp channel) पर शेयर किया है। WhatsApp का यह नया फीचर हैं जो सभी यूजर्स (users) के लिए रोलआउट कर दिया गया है। कंपनी ने इस फीचर को Mac डेस्कटॉप और व्हाट्सएप वेब (whatsapp web) पर भी काम करता है।

WhatsApp मेसेज को डेट से ऐसे करें सर्च:

  1. सबसे पहले आप किसी पर्सनल या ग्रुप चैट को ओपन करें।
  2. Android Phone पर सर्च फीचर को ऐक्सेस करने के लिए 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
  3. iPhones पर सर्च फंक्शन के लिए यूजर्स को कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नाम पर क्लिक करना होगा।
  4. कन्फर्म कर लें कि आपके फोन में लेटेस्ट अपडेट वाला whatsapp install हो।
  5. IOS में सर्च ऑप्शन को ओपन करने के बाद आपको नीचे राइट साइड में सर्च सिंबल के साथ छोटा सा कैलेंडर दिखेगा।
  6. इस पर क्लिक करने के बाद आपको डेट ऑप्शन दिखने लगेगा। इसके बाद आप तारीख, महीना और साल एंटर करके मेसेज को सर्च (Search) कर सकते हैं।

Whatsapp में आने वाला है फेवरेट कॉन्टैक्ट्स का ऑप्शन
Whatsapp में जल्द ही फेवरेट कॉन्टैक्ट्स फीचर की Entry होने वाली है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स के कॉल्स टैब में सबसे ऊपर सेलेक्टेड फेवरेट कॉन्टैक्ट दिखेंगे। यूजर यहां एक बार क्लिक करके अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट से कनेक्ट हो सकेंगे। Whatsapp के इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी। कंपनी इस फीचर को अभी टेस्ट कर रही है। बीटा टेस्टिंग होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को रोलआउट कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें –

CUET PG 2024 : CUET PG परीक्षा की डेटशीट जारी, देखें पूरी सब्जेक्ट वाइज पेपरों की तिथियां

Deepika Padukone ने अपने प्रेगनेंसी की घोषणा की , इस महीनें करेंगे अपने पहले बच्चे का स्वागत

Bihar Politics: 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली, Nitish Kumar और BJP के खिलाफ तैयारी पूरी… बन गया मास्टर प्लान

Bihar STET : Bihar बोर्ड ने STET के लिए फॉर्म भरने का फिर से दिया एक और मौका, देखें डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here