Home national Noida International University में धूमधाम के साथ ‘जेस्ट’ फेस्ट का आगाज

Noida International University में धूमधाम के साथ ‘जेस्ट’ फेस्ट का आगाज

0
Noida-International-University

सीनियर संवाददाता विपुर कुमार
नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (Noida International University) में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक उत्सव ‘जेस्ट फेस्ट’ काबड़े ही धूमधाम के साथ आगाज हुआ। नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो. विक्रम सिंह, वाइस चांसलर प्रो. उमा भारद्वाज, प्रो. वाइस चांसलर प्रो. प्रसेनजीत कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. मुकेश पाराशर और नीम्स हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ. एसएन गुप्ता ने आसमान में गुब्बारों के गुच्छे उड़ाकर ‘जेस्ट फेस्ट’ का शानदार शुभारंभ किया।

इस अवसर पर नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो. विक्रम सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी के सभी छात्रों के लिए यह एक सुनहरा मौका है, जब वो गीत-संगीत के जरिए स्वयं को तरोताजा करके फिर नए सत्र की शुरुआत करेंगे।

वहीं खुशी के इस मौके पर एनआईयू की वाइस चांसलर प्रो. उमा भारद्वाज ने कहा कि यूनिवर्सटी के सभी छात्र-छात्राएं उत्साह के साथ लबरेज नजर आ रहे हैं और दो दिनों तक ये सभी विद्यार्थी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में शिरकत कर अपनी प्रतिभा काप्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही एनआईयू के प्रो. वाइस चांसलर प्रो. प्रसेनजीत कुमार ने कहा कि यह मनोरंजन के साथ-साथ अपनी कला को देशभर से आए छात्र-छात्राओं के सामने प्रस्तुत करने का भी शानदार अवसर है।

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. मुकेश पाराशर ने भी सभी प्रतिभागियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए उनका स्वागत किया।

आपको बता दें कि दो दिनों तक मनाए जा रहे इस जेस्ट फेस्ट में सारेगामा, एड मैनिया, बैटल ऑफ बैंड, फैशन शो, डांस फीवर, कलाकृति, सिने मैजिक, नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ सेलिब्रिटी इवनिंग का आयोजन किया जा रहा है।

शुक्रवार को फैशन शो में छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक के जरिए फैशन के नए ट्रेंड का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सारेगामा इवेंट में छात्र-छात्राओं ने गायकी, वहीं एड मैनिया में नए अंदाज में तरह-तरह के विज्ञापन को प्रस्तुत कर प्रतिभागियों ने लोगों की खूब तालियां बटोरीं। ‘बैटल ऑफ बैंड’ कार्यक्रम में भी छात्र-छात्राओं के बैंड ने श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।

इसके साथ ही शनिवार को नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के परिसर में ‘डोप शोप’फेम पंजाबी गायक मनी दीप और ‘तैनूं काला चश्मा ‘ फेम इंदीप बख्शी अपनी गायकी के जरिए इस जेस्ट फेस्ट में भाग ले रहे सभी छात्र-छात्राओं का भरपूर मनोरंजन करेंगे। गौरतलब है कि इस दो दिवसीय जेस्ट फेस्टिवल में देश भर के करीब साढ़े तीन सौ प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं, जो दो दिनों तक अपनी कला का प्रदर्शन कर एनआईयू परिसर को उत्सव के रंग से सराबोर करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version