Birthday Wishes for Daughter: इन खूबसूरत Message के जरिए अपनी नन्हीं प्यारी बेटी को दीजिए जन्मदिन की बधाई, आप का दिल छू लेगा मैसेज

0
899
happy-birthday

Birthday Wishes For Daughter: आपकी ज़िन्दगी में प्यारी बेटी (Daughter) का होना जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक है। और जब उसका जन्मदिन आ रहा हो तो बात ही क्या। बेटियां मम्मी-पापा की लाडली होती हैं। मम्मी-पापा द्वारा बिटिया रानी के जन्मदिन (Birthday) पर हर बार कुछ-न-कुछ स्पेशल करने की कोशिश की जाती है। वहीं दिल में छुपे जज्बातों को शब्द देना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। ऐसे में हम आपके लिए जन्मदिन की ढेर सारे शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जो आप बेटी के जन्मदिन पर स्टेट्स (states) लगा सकते हैं और अपनी बेटी (Daughter) को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते है।

बेटी के लिए बर्थ डे विशेज (Beti Ke Liye Birth Day Wishes)

तेरी खुशियों को थोड़ा विस्तार दे सकूं
सबसे ज़्यादा तुझे प्यार दे सकें
है ख्वाहिश मेरी तेरे जन्मदिन पर बिटिया
जैसा तू चाहे तुझे वैसा संसार दे सकें !
हैप्पी बर्थडे प्यारी बेटी !
Happy Birthday Daughter

तुमने हमारे जीवन में कदम बढ़ाया
घर-आंगन को खुशियों से महकाया
गूंजी फूल से बचपन की किलकारी
खुश रहे सदा बिटिया हमारी !
Happy Birthday Little Daughter !

मेरे घर आई थी परी बनकर,
बांहों में रही थी ख्वाब बनकर,
बड़ी क्या हुई, दूर हो गई,
अब मिलने आती है, तारीख बनकर।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
Happy Birthday Daughter !

घर की रोशनी तुम,
दिलों की धड़कन तुम,
हमारा सुकून तुम,
परिवार की जान तुम।
जन्मदिन मुबारक मेरी बेटी!
Happy Birthday Daughter !

खुशियों की तू चाबी है
अपने मन की रानी है
तेरे होने से खुशहाल है घर अपना
दुआ है, पूरा हो तेरा हर सपना !
Happy Birthday Beti !

खुश रहो, आबाद रहो,
घर में रहो या हॉस्टल में रहो,
जहां रहो, मुस्कुराती रहो,
यूं ही खुशियों से जन्मदिन मनाती रहो।

आरजू इतनी
कि वो मुस्कुराती रहे,
रखे कदम जहां
वहां हवाएं गाती रहें,
चाहें जिस मुकाम को
उसे वो हासिल करे,
दुआ यही कि वो सलामत रहे।
जन्मदिन की बधाई!
Happy Birthday Daughter !

बेटी नहीं तू मेरी दौलत है,
किस्मत से मिली वो नेमत है,
जब से पड़े तेरे कदम, घर रौशन है,
तेरे भाग्य से ही परिवार में बरकत है,
जुग जुग जियो बेटी, तुम्हें सालगिरह मुबारक है।

टी मेरा गौरव है,
बेटी मेरी शान,
बेटी से बढ़कर कुछ भी नहीं,
बेटी है तो हर कोने में भगवान।
हैप्पी बर्थडे!
Happy Birthday Daughter !

लक्ष्मी का रूप लेकर बेटी घर आई है,
सरस्वती सी आभा उसकी है,
ये सबके दिलों पर छाई है,
बेटी को जन्मदिन की बधाई हो।

Birthday Messages For Daughter In Hindi (बर्थडे मोसेज फॉर डॉटर इन हिंदी)

अनगिनत सपनों की सेज मेरी बेटी के लिए,
अरमानों की बहारे मेरी बेटी के लिए,
जमीं पर तारे मेरी बेटी के लिए,
आसमां की उड़ानें मेरी बेटी के लिए,
हैप्पी बर्थडे बेटी!
Happy Birthday Daughter !

परिवार की कमी पूरी हो गई,
बेटी तेरे आने से मेरी झोली भर गई,
कुछ और नहीं ईश्वर की दुआ तू है,
तेरे होने से हमारी किस्मत रोशन है।
जन्मदिन की शुभकामनाएं
Happy Birthday Daughter !

बेटी के रूप में रब ने हमें अनमोल तोहफा दिया है,
हम इसे दिलो जान से चाहते हैं,
वो खुश रहे यही दुआ करते हैं।
जन्मदिन की बधाई मेरी बेटी
Happy Birthday Daughter !

Birthday Quotes For Daughter In Hindi (बर्थडे कोट्स फॉर डॉटर इन हिंदी)

आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है
इसलिए नहीं कि आज तुम्हारा जन्मदिन है
बल्कि इसलिए कि आज वह दिन है
जब मैंने पहली बार अपनी परी को देखा था !
जन्मदिन की बधाई बेटी !
Happy Birthday Daughter !

खुश रहो, आबाद रहो
घर में रहो या हॉस्टल में रहो
जहां रहो, मुस्कुराती रहो
यूं ही खुशियों से जन्मदिन मनाती रहो !
Happy Birthday Daughter !

बेटी, तुम कितनी भी बड़ी हो जाओ
किंतु हमारे लिए तो तुम
हमेशा प्रिय एवं Cute Baby Girl ही रहोगी !
जन्मदिन की बधाई बेटी !

तुम मेरी बेटी ही नहीं मेरी सबसे
अच्छी दोस्त भी हो !
इतना समझने के लिए धन्यवाद।
Happy Birthday Daughter !

Birthday Wishes for Daughter In Hindi (बर्थडे विशेज फॉर डॉटर इन हिंदी)

चांद से प्यारी चांदनी
चांदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी ज़िन्दगी
और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी परी बेटी !
Happy Birthday Beti !

आशाओं के दीए जलें
खुशियों के गीत बजें
मिले तुम्हें जीवन की हर खुशी
हर एक आशीर्वाद तुम पर फले।
जन्मदिन की बधाई बेटी !
Happy Birthday Daughter !

तुम हो पापा की सबसे लाडली
नटखट सी गुड़िया और राजदुलारी
इस खास दिन पर पापा की है दुआ
पूरे हो तुम्हारे सपने और सारी आरजू !
Happy Birthday Daughter !

हां, एक मां के तौर पर मुझे कभी-कभी
बहुत सख्ती से काम लेना पड़ता है
मुझे तुम्हारी बहुत चिंता है, क्योंकि
तुम मेरी एकमात्र प्यारी राजकुमारी हो !
जन्मदिन की बधाई बेटी !
Happy Birthday Daughter !

घर की रोशनी तुम
दिलों की धड़कन तुम
हमारा सुकून तुम
परिवार की जान तुम।
जन्मदिन मुबारक प्यारी बेटी !
Happy Birthday Daughter !

Message: आपको यह मैसेज (Message), शायरी (Shayari), स्टेटस (Status), अच्छी लगी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों (friends) के साथ जरूर शेयर (Share) करें, और साथ ही फेसबुक (Facebook), व्हाट्सप्प (WhatsApp), इंस्टाग्राम (Instagram), सोशल मीडिया (social media) पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य आर्टिकल (Article) पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट (Website) यूथ जागरण (Youth Jagran) के साथ।

यह भी पढ़ें :–

मशहूर Rameshwaram Cafe में ब्लास्ट, ग्राहक के बैग में रखी थी डिवाइस; IED धमाका कैसे हुआ

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में पवन सिंह Shatrughan Sinha को देगी टक्कर, BJP ने किया ऐलान

KK Pathak बिहार छोड़ Delhi जाएंगे, Nitish Government ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के आवेदन को मंजूर कर लिया

WhatsApp में आया एक और जबर्दस्त फीचर, Mark Zuckerberg ने बताया; कैसे करेगा काम?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here