आगामी 25 से 28 फरवरी तक Delhi में होगा Brahma Industries सम्मेलन

0
134
Dr.-Govind-Kulkarni

आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ (All India Brahmin Federation) के द्वारा एक पत्रकार सम्मेलन (Press conference) का आयोजन किया गया पत्रकार सम्मेलन (Press conference) को संबोधित करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गोविंद कुलकर्णी (National President Dr. Govind Kulkarni) ने कहा कि आगामी 25 फरवरी से लगातार 28 फरवरी (February 25 to February 28) तक दिल्ली (Delhi) के विभिन्न जगहों पर उद्योग सम्मेलन (industry conference) का आयोजन कर एक अच्छी पहल की गई है.

इस सम्मेलन में देश के नामी-गिरामी ब्राह्मण समुदाय (brahmin community) के चिकित्सक (doctor) न्याय सहित तमाम क्षेत्र के लोग खासकर उद्योग जगत (industry) के जाने-माने 500 हस्ती जुड़ेंगे इस कार्यक्रम के माध्यम से ब्रह्म उद्योग (Brahma Industries) को बढ़ावा देने की मुहिम प्रारंभ की गई है सम्मेलन में देश के जाने माने हस्ती सम्मिलित होकर अपने विचार प्रकट करेंगे राष्ट्रीय महामंत्री महासंघ डॉ श्याम रघुनंदन (National General Secretary Federation Dr. Shyam Raghunandan) ने कहा कि सम्मेलन की सफलता के लिए लगातार बैठकों का आयोजन हो रहा है लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है इस सम्मेलन में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र पांडे राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Union Heavy Industries Minister Dr. Mahendra Pandey Minister of State Ashwini Kumar Choubey) सहित देश (Country) के लगभग 25 सांसदों (25 MPs) के जुटने की प्रबल संभावनाएं हैं इस अवसर पर दिल्ली के कर्नाटक महासंघ में एक बैठक का भी आयोजन किया (Also organized a meeting in Delhi’s Karnataka Federation) गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here