Pata: CBSE ने 12/05/2023 को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 87.33% विद्यार्थी (student) कक्षा 12वीं में पास हुए हैं। त्रिवेन्द्रम जोन ने 99.91% प्रतिशत अंक हासिल किए। लड़कियों (girls) का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6% बेहतर रहा है। 90.68% लड़कियां तो 84.67% लड़के पास हुए हैं। बता दें कि लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है. लड़कों का रिजल्ट जहां 84.67 प्रतिशत रहा है, वहीं लड़कियों का रिजल्ट 90.68 प्रतिशत है.
CBSE ने 3 बड़े फैसले लिए
CBSE इस साल रिजल्ट (result) के साथ विद्यार्थी (student) को फर्स्ट (First), सेकेंड (second) और थर्ड डिवीजन (third division) की जानकारी नहीं देगा।
मैरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी।
सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 0.1% विद्यार्थी (student) को क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
वजह: स्टूडेंट्स के बीच बेवजह की प्रतिस्पर्धा को कम करना।
विद्यार्थी (student) अपने रिजल्ट (result) की फोटोकॉपी और रीवैल्यूएशन (Photocopy and Revaluation) 16 मई से करवा सकेंगे। बोर्ड ने 2024 की परीक्षाओं (Exams) की तारीख (Date) का भी ऐलान (announcement) कर दिया है। ये परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी (Exam will start from 15 February 2024)।
ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट
CBSE की 10वीं-12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट (official website) https://www.cbse.gov.in/ पर देख सकते हैं। यहां छात्र-छात्राएं (students) इसे चेक और डाउनलोड (download) कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने मोबाइल (Mobile) पर भारत सरकार का उमंग ऐप डाउनलोड करके भी रिजल्ट देख सकते हैं (You can also check your results by downloading the Umang app of the Government of India.)।
एसएमएस (SMS) के जरिये ऐसे चेक करें रिजल्ट
फोन के मैसेज बॉक्स पर जाएं।
Text Message पर जाकर CSE 12वीं टाइप कर बिना स्पेस दिए बिना Roll Number दर्ज करें।
इसके बाद 77388299899 पर भेजें।
रिप्लाई के तौर पर रिजल्ट आ जाएगा।
रिजल्ट चेक करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस
सीबीएसई (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट (Wesite) के होमपेज पर सीबीएसई12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक लॉग इन विंडो दिखाई देगी।
सीबीएसई (CBSE) 12 वीं का रोल नंबर दर्ज करें।
स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
आगे के जरूरत के लिए सीबीएसई रिजल्ट डाउनलोड (cbse result download) करें।
3883710 स्टूडेंट्स ने दिया था CBSE एग्जाम
देश में CBSE 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी। 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 5 मार्च तक चली थीं। दोनों एग्जाम में 3883710 परीक्षार्थी बैठे थे। कक्षा 10वीं के 2186940 और 12वीं के 1696770 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।