Devendra Fadnavis CM: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के CM बने, शिंदे और अजित पवार को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी

0
161
Devendra Fadnavis CM
Devendra Fadnavis CM: देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

Devendra Fadnavis CM: BJP के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री (Devendra Fadnavis Chief Minister) पद की शपथ ले ली है। वह तीसरी बार महाराष्ट्र के CM की कुर्सी पर बैठेंगे। उनके साथ NCP प्रमुख अजित पवार (NCP Chief Ajit Pawar) और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे (Shiv Sena Chief Eknath Shinde) ने उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) पद की शपथ ली।

मुंबई के आजाद मैदान (Azad Maidan in Mumbai.) में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में PM Modi, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), केंद्रीय मंत्री और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

भाजपा को मिल सकते हैं 21-22 विभाग
शपथ ग्रहण के बाद तीनों दलों के बीच मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा। भाजपा को 21 से 22 विभाग मिलने की संभावना है। शिवसेना ने 16 सीटों की मांग की है, जबकि उसे 12 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं, अजित पवार को 9 से 10 विभाग मिलने की चर्चा है।

2014 में पहली बार CM बने
देवेंद्र फडणवीस 2014 में पहली बार सीएम बने थे। उन्होंने 5 साल तक सरकार चलाई और 2019 में भाजपा ने सबसे ज्यादा सीटें जीतीं। लेकिन पार्टी सरकार नहीं बना पाई। ढाई साल बाद भाजपा ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाई और फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाया गया।

Devendra Fadnavis CM: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के CM बने, शिंदे और अजित पवार को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी

‘सभी मिलकर सरकार चलाएंगे’
बुधवार सुबह BJP विधायक दल की बैठक में सीएम चेहरे के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगी। उसके बाद महायुति नेताओं की बैठक हुई और फडणवीस के नाम पर समर्थन पत्र तैयार किया गया। शिंदे, पवार और फडणवीस राजभवन पहुंचे और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके बाद तीनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘2022 में फडणवीस ने यहीं पर मेरा नाम (सीएम पद के लिए) प्रस्तावित किया था और आज मैं भी यहीं पर फडणवीस का नाम प्रस्तावित कर रहा हूं.’ फडणवीस ने कहा, ‘मुख्यमंत्री का पद एक तकनीकी व्यवस्था है. हम तीनों मिलकर सरकार चलाएंगे.’ महाराष्ट्र का राजनीतिक समीकरण महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं. बहुमत के लिए 145 सीटें जीतना जरूरी है. इस चुनाव में बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और 132 सीटें जीतीं. शिवसेना 57 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. अजित पवार की एनसीपी 41 सीटें जीतकर तीसरे नंबर पर रही. जेएसएस ने 2 और आरएसजेपी ने एक सीट जीती. बीजेपी ने इस बार चुनाव में 149 उम्मीदवार उतारे थे. जबकि शिवसेना ने 81 और एनसीपी ने 59 उम्मीदवारों को टिकट दिये।

ये भी पढ़ें-:

T20 History: हार्दिक पंड्या की टीम ने 20 ओवर में 349 रन बनाए, T20 क्रिकेट में नया विश्व रिकॉर्ड

Pushpa 2 Review: पुष्पा 2 मूवी रिव्यू

Bangladesh: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहा अन्याय निंदनीय : डॉक्टर मनोज शुक्ला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here