GIBF ने किया भारत-लैटिन अमेरिका बिजनेस कॉन्क्लेव का आयोजन

0
226
global-india-business-forum

पुणे। पुणे में ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम (global india business forum) द्वारा भारत-लैटिन अमेरिका बिजनेस और कैरेबियाई देशों के बिजनेस कॉन्क्लेव 2024 का भव्य आयोजन किया। भारतीय उद्यमियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान काफी प्रगति की है। लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई देश बहुत सारे व्यापार और निवेश अवसरों के साथ भारतीय एमएसएमई के लिए दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। जीआईबीएफ इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए भारतीय एमएसएमई को सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस सम्मेलन में ब्राजील,मैक्सिको,अर्जेंटीना,पेरू, चिली,कोस्टा रिका,गुयाना,उरुग्वे, क्यूबा,त्रिनिदाद और टोबैगो,वेनेजुएला और अल साल्वाडोर जैसे 12 देशों के राजदूतों,उच्चायुक्तों और राजनयिकों ने अपने यहां अवसरों की प्रस्तुति दी। सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों ने भाग लिया।

जीआईबीएफ के प्रेसिडेंट डॉ.जितेंद्र जोशी ने कहा- भारतीय एमएसएमई उद्यमियों के लिए वैश्विक स्तर पर अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए जीआईबीएफ एक बेहतरीन मंच है। यह फोरम 130 से अधिक देशों के साथ जुड़ा हुआ है। हम आत्मनिर्भर भारत और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की अवधारणा में विश्वास करते हैं। युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा करना भी हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर बिजनेस टाइकून पत्रिका का विशेष अंक प्रकाशित किया गया। अभिषेक जोशी ने भारत में स्टार्टअप और विभिन्न देशों में उनके लिए अवसरों के बारे में जानकारी दी। सावनी अधिकारी और ऐश्वर्या जोशी ने कार्यक्रम की तुलना की। सावनी अधिकारी और ऐश्वर्या जोशी ने कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। जीआईबीएफ की सेक्रेटरी जनरल दीपाली गडकरी ने कार्यक्रम में आने के लिए सभी अतिथियों को धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें :–

PM Surya Ghar Yojana 2024 Apply Online: PM सूर्य घर योजना के लिए Online आवेदन करें, Direct Link से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here