Hanuman Jayanti 2024 Wishes : आज है हनुमाम जयंती, अपने को भेजें भक्तिमय हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

0
632
Hanuman Jayanti

Happy Hanuman Jayanti 2024 Wishes In Hindi : भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे…हिंदू धर्म में हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा को ‘हनुमान जयंती’ हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 23 अप्रैल मंगलवार को ‘हनुमान जयंती’ है। यह विशेष दिन हनुमान जी की पूजा-आराधना के लिए समर्पित माना जाता है। बजरंगबली के भक्त इस मौके पर व्रत रखते हैं और हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करते हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर आप भी अपने को भक्तिमय संदेश और शुभकामनाएं दे। यहां देखें हनुमान जयंती के लेटेस्ट Quotes, Wishes, SMS, Facebook, WhatsApp Status भेज सकते हैं।

  1. संकट तें हनुमान छुड़ावै
    मन क्रम बचन ध्यान जो लावै
    हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!
    Happy Hanuman Jayanti
  2. भूत पिशाच निकट नहीं आवे
    महावीर जब नाम सुनावे
    नासे रोग हरे सब पीरा
    जपत निरंतर हनुमत वीरा
    हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!
    Happy Hanuman Jayanti
  3. हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
    करते तुम भक्तों के सपने पूरे
    मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
    राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
    हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
    Happy Hanuman Jayanti 2024
  4. फाड़ सीना,
    हृदय में राम दिखलाया,
    यूं ही नहीं बजरंगी,
    हनुमान कहलाया।
    Happy Hanuman Jayanti
  5. जिनको श्रीराम का वरदान है,
    गदा धारी जिनकी शान है,
    बजरंगी जिनकी पहचान है,
    संकट मोचन वो हनुमान है
    Happy Hanuman Janmotsav 2024
Hanuman Jayanti 2024 Wishes : आज है हनुमाम जयंती, अपने को भेजें भक्तिमय हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
  1. जिनके मन में है श्रीराम
    जिनके तन में हैं श्री राम,
    जग में सबसे हैं वो बलवान
    ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
    जय श्रीराम जय हनुमान!
    हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!
    Happy Hanuman Jayanti
  2. करो कृपा सब पर हे हनुमान
    जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम
    जग में सब तेरे ही गुण गाएं
    हरदम चरणों में तेरे शीश नवाएं
    हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!
    Happy Hanuman Jayanti
  3. सब सुख लहै तुम्हारी सरना
    तुम रक्षक काहू को डरना
    हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!
    Happy Hanuman Jayanti
  4. भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
    सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
    हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
    पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
    Happy Hanuman Janmotsav 2024
  5. पागल सा बच्चा हूं,
    पर दिल से सच्चा हूं,
    थोड़ा सा आवारा हूं,
    पर बजरंग बली तेरा ही दीवाना हूं।
    हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!
    Happy Hanuman Jayanti
Hanuman Jayanti 2024 Wishes : आज है हनुमाम जयंती, अपने को भेजें भक्तिमय हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
  1. जाके बल से गिरिवर कांपे
    रोग दोष जाके निकट न झांके
    अंजनी पवन पुत्र महाबलदायी
    संतान के प्रभु सदा सहाई
    हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!
    Happy Hanuman Jayanti
  2. भूत पिशाच निकट नहीं आवे।
    महावीर जब नाम सुनावे।।
    नासे रोग हरे सब पीरा।
    जपत निरंतर हनुमत वीरा।।
    हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
    Happy Hanuman Jayanti
  3. संकट तें हनुमान छुड़ावै
    मन क्रम बचन ध्यान जो लावै
    हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!
    जिन्हें राम जी का वरदान है
    जिनकी शान है गदा धारी
    जिनकी बजरंगी पहचान है
    संकट मोचन वो हनुमान हैं।
    हनुमान जयंती की आपको शुभकामना!
    Happy Hanuman Jayanti 2024
  4. जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
    पड़ी जब मुश्किल राम में लक्ष्मण को बचाए तुम,
    आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
    अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योत हम जलाते हैं।
    हनुमान जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
    Happy Hanuman Jayanti
  5. भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
    सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
    हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
    पूरी कर दो तुम कामना मेरी
    हैप्पी हनुमान जयंती 2024
    Happy Hanuman Jayanti 2024
Hanuman Jayanti 2024 Wishes : आज है हनुमाम जयंती, अपने को भेजें भक्तिमय हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
  1. विनती मेरी सुनो अंजनी के लाल,
    काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
    तुम हो मारुती-नन्दन,
    दुःख-भंजन निरंजन
    करूं मैं आपको वन्दन।
    Happy Hanuman Jayanti 2024
  2. हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
    करते तुम भक्तों के सपने पूरे
    मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
    राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
    हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
    Happy Hanuman Jayanti

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 RR vs MI: राजस्थान ने मुंबई को 9 विकेट से हराया, यशस्वी जायसवाल ने जड़ा IPL करियर का दूसरा शतक

Earth Day 2024: वह सब कुछ जो आपको पृथ्वी के बारे में जानना आवश्यक है

IPL 2024 PBKS vs GT: गुजरात ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को 3 विकेट से हराया, साई किशोर ने 4 विकेट लिए

IPL 2024 KKR vs RCB: KKR ने रोमांचक मुकाबले में RCB को एक रन से हराया, रसेल ने 3 विकेट लिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here