Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन के खूबसूरत संदेश, भाई-बहन को भेजकर दें राखी की शुभकामनाएं

0
659
Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes Images, Shayari, Quotes, Status, Messages: हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को भाई-बहन का महापर्व रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) मनाया जाता है। इस साल ये महापर्व 19 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा। राखी जो कि रक्षासूत्र का प्रतीक है, वह बहन भाई की सलामती के लिए उनकी कलाई पर बांधती हैं। वहीं भाई इस रक्षासूत्र को एक जिम्मेदारी की तरह अपनाता है। यह जिम्मेदारी भाई द्वारा बहन की सुरक्षा करने की होती है। ऐसे में रक्षाबंधन महापर्व को लेकर खासकर बहनों ने काफी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बाजारों में भी खूब रोनक देखने को मिल रही है, साथ ही रक्षाबंधन की बधाइयों और शुभकामनाएं का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।

इस पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। भाई बहन नोकझोंक करने वाले भी इस दिन एक हो जाते हैं। ऐसे में भाई और बहन आज के दिन एक दूसरे से अपने मन की बात कह सकते हैं। अपने भाई या बहन को बता सकते हैं कि वह आपकी ताकत हैं। आपके जीवन का अनमोल रिश्ता हैं, जिसे भाई या बहन के रूप में पाकर आप बहुत खुश हैं।

भाई बहन एक दूसरे को और अपनों को रक्षाबंधन के संदेश भेजकर रक्षाबंधन के पावन महापर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं। हम आपके लिए लाए हैं सुंदर सा मैसेज जो आप अपने व्हाट्सप्प स्टेटस में लगा सकते है और साथ ही फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है।

Raksha Bandhan Shayari, Quotes, Status, Messages

  1. लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान,
    रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान
    भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान,
    भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान…
    रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भाई!
    रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
    Happy Raksha Bandhan
  2. रिश्ता है जन्मों का हमारा,
    भरोसे और प्यार से भरा.
    चलो इसे बांधे भैया,
    राखी के अटूट बंधन में.
    रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भाई!
    रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
    Happy Raksha Bandhan

ये भी पढ़ें-: Raksha bandhan Mehendi Design: रक्षाबंधन के खास मौके पर लगवाएं खूबसूरत और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन, देखिए बढ़िया पैटर्न

  1. राखी का त्यौहार है,
    खुशियों की बहार है,
    भाई-बहन का प्यार है,
    मुबारक हो आपको
    “रक्षाबंधन का त्यौहार”
    रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
    Happy Raksha Bandhan
Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन के खूबसूरत संदेश, भाई-बहन को भेजकर दें राखी की शुभकामनाएं
images credit : angroos.com
  1. थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता…
    अनोखा रिश्ता है भाई बहन का…
    जो बनता मजबूत इस रेशमी धागे से।
    रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
    Happy Raksha Bandhan
  2. चंदन का टीका और रेशम का धागा,
    सावन की सुगंध और बारिश की फुहार..
    भाई की उम्मीद और बहन का प्यार.
    मुबारक हो रक्षाबंधन का त्योहार।
    रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
    Happy Raksha Bandhan
Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन के खूबसूरत संदेश, भाई-बहन को भेजकर दें राखी की शुभकामनाएं
images credit : freepik.com
  1. सबसे अलग है भईया मेरा
    सबसे प्यारा है भईया मेरा,
    कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहां में,
    मेरे लिए तो खुशियों से अनमोल है भईया
    रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
    Happy Raksha Bandhan
  2. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
    वह चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
    अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
    पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
    रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
    Happy Raksha Bandhan
Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन के खूबसूरत संदेश, भाई-बहन को भेजकर दें राखी की शुभकामनाएं
images credit : freepik.com
  1. तोड़ने से भी ना टूटे जो यह ऐसा बंधन है,
    इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है,
    तुम भी इस कच्चे धागे का मान जरा सा रख लेना
    कम से कम राखी के दिन बहन का रास्ता तक लेना
    रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
    Happy Raksha Bandhan
  2. आसमान पर सितारे हैं जितने,
    उतनी जिंदगी हो तेरी
    किसी की नजर ना लगे,
    दुनिया की हर खुशी हो तेरी
    रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यहीं दुआ है
    मेरी ओर से रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
    रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
    Happy Raksha Bandhan
Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन के खूबसूरत संदेश, भाई-बहन को भेजकर दें राखी की शुभकामनाएं
images credit : freepik.com
  1. भाई बहन के प्यार का बंधन
    है इस दुनिया में वरदान।
    इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
    चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
    रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
    Happy Raksha Bandhan

ये भी पढ़ें-:

Bihar BPSC Teacher News: BPSC से टीचर बनें UP के 41 Teachers की नौकरी खतरे में, 3 दिन के अंदर मांगा जवाब

UP Police Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल Exam सिटी uppbpb.gov.in हुई जारी, Direct Link

PM Surya Ghar Yojana 2024: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, करें Online Apply

Shraddha Kapoor Stree 2: श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 का भौकाल, सिनेमाघर में धमाल मचाने के लिए तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here