Happy Teacher’s Day 2023: शिक्षक दिवस पर भेजे अपने शिक्षक को स्पेशल मैसेज, गुरु जी खुश होंगे

0
605
happy-teacher-day

Happy Teacher’s Day 2023: देश के पहले उप-राष्ट्रपति, राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप मनाया जाता है। उनकी जयंती पर स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं और रंगारंग कार्यक्रम भी किया जाता हैं। इस दिन शिष्य अपने प्रिय गुरुओं के प्रति धन्यवाद या आभार प्रकट करते हैं। यह दिन शिष्य अपने प्रिय गुरु के लिए खास माना गया है। हिन्दू धर्म में शिक्षक को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है। देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक मशहूर दार्शनिक होने के साथ एक शिक्षाविद भी थे। उनका जन्म 5 सितम्बर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव के अंदर हुआ। एक बार राधा कृष्णन से कुछ शिष्यों ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाने की इच्छा जाहिर की। शिष्यों ने अनुमति लेने डॉ. राधाकृष्णन के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे अच्छा लगेगा। उसके बाद से ही 5 सितम्बर (5 september) का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। आप को बता दे पहली बार शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया था। आप भी अपने प्रिय गुरु को इस खास दिन की इन खास मैसेज भेजें टीचर्स डे की बधाई दे सकते हैं। गूगल ट्रेंड्स में हैप्पी टीचर्स डे, हैप्पी टीचर्स डे स्पीच, हैप्पी टीचर्स डे शायरी, हैप्पी टीचर्स डे कोट्स, हैप्पी टीचर्स डे मैसेज और हैप्पी टीचर्स डे ग्रीटिंग कार्ड्स टॉप चल रहे हैं। यहां आप डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अनमोल विचारों रूप में कुछ Message (Dr Sarvepalli Radhakrishnan Quotes for Teachers Day in Hindi) पढ़ सकते हैं।

टीचर्स डे पर अपने गुरुओं को भेजें ये शिक्षक दिवस पर SMS, गुरु जी खुश होंगे

Happy Teacher’s Day (Shikshak Diwas) 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Photos, Messages, WhatsApp, Facebook, Twitter in Hindi

Happy Teacher's Day 2023: शिक्षक दिवस पर भेजे अपने शिक्षक को स्पेशल मैसेज, गुरु जी खुश होंगे

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Teacher’s Day!

Happy Teacher's Day 2023: शिक्षक दिवस पर भेजे अपने शिक्षक को स्पेशल मैसेज, गुरु जी खुश होंगे

अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर
हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम, तो गुरुवर ने राह दिखाई है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Teacher’s Day!

Happy Teacher's Day 2023: शिक्षक दिवस पर भेजे अपने शिक्षक को स्पेशल मैसेज, गुरु जी खुश होंगे

गुरु की कोई उम्र नहीं होती,
अगर आप अपने से छोटी उम्र के,
व्यक्ति से भी कुछ सीखते हैं तो वह आपका गुरु है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Teacher’s Day!

Happy Teacher's Day 2023: शिक्षक दिवस पर भेजे अपने शिक्षक को स्पेशल मैसेज, गुरु जी खुश होंगे

एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है,
वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Teacher’s Day!

Happy Teacher's Day 2023: शिक्षक दिवस पर भेजे अपने शिक्षक को स्पेशल मैसेज, गुरु जी खुश होंगे

जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Teacher’s Day!

Happy Teacher's Day 2023: शिक्षक दिवस पर भेजे अपने शिक्षक को स्पेशल मैसेज, गुरु जी खुश होंगे

बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Teacher’s Day!

Happy Teacher's Day 2023: शिक्षक दिवस पर भेजे अपने शिक्षक को स्पेशल मैसेज, गुरु जी खुश होंगे

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Teacher’s Day!

Happy Teacher's Day 2023: शिक्षक दिवस पर भेजे अपने शिक्षक को स्पेशल मैसेज, गुरु जी खुश होंगे

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Teacher’s Day!

दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Teacher’s Day!

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचार (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Quotes):

  • किताबें पढ़ने से हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची खुशी मिलती है। पुस्तकें वो साधन हैं, जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं।
  • शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें।
  • ज्ञान हमें शक्ति देता है, प्रेम हमें परिपूर्णता देता है।
  • कोई भी आजादी तब तक सच्ची नहीं होती,जब तक उसे विचार की आजादी प्राप्त न हो। किसी भी धार्मिक विश्वास या राजनीतिक सिद्धांत को सत्य की खोज में बाधा नहीं देनी चाहिए।
  • केवल निर्मल मन वाला व्यक्ति ही जीवन के आध्यात्मिक अर्थ को समझ सकता है। स्वयं के साथ ईमानदारी आध्यात्मिक अखंडता की अनिवार्यता है।

यह भी पढ़ें :

*India vs Nepal Asia Cup 2023: एशिया कप में इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से हराया, रोहित-शुभमन ने जड़ा हाफ सेंचुरी

*Bihar STET 2023: परीक्षा केंद्र पर Student ने खूब किया बवाल, BSBE ने किया परीक्षा रद, जाने किस सेंटर पर हुआ हंगामा

*Harish Salve: हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में तीसरी बार दूल्हा बने, अंबानी परिवार समेत कई हस्तियां शादी में हुईं शामिल

*World Cup 2023: विश्व कप के लिए Team India का एलान जल्द, जानें फाइनल 15 खिलाड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here