Harish Salve: हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में तीसरी बार दूल्हा बने, अंबानी परिवार समेत कई हस्तियां शादी में हुईं शामिल

0
153
harish-salve

Harish Salve: देश के जाने माने वकीलों में शुमार और भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में तीसरी बार शादी कर ली है. हरीश साल्वे (Harish Salve) ने हाल ही में लंदन में एक संपन्न विवाह समारोह में ट्रिना से विवाह की है. खबर है कि लंदन में हुए हरीश साल्वे की विवाह में देश की दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, ललित मोदी समेत कई हस्तियां शामिल हुईं. हरीश साल्वे सलमान खान से लेकर अंबानी समूह के लिए भी केस लड़ चुके हैं.

सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किए गए वीडियोज में हरीश साल्वे और ट्रिना साथ नजर आ रहे हैं। वकील कुमार मिहिर मिश्रा ने भी ट्विटर पर हरीश साल्वे के विवाह की तस्वीरें शेयर की हैं.

हरीश साल्वे (Harish Salve) ने 2020 में कैरोलिन ब्रोसार्ड से विवाह की थी, जो कि पेशे से एक आर्टिस्ट हैं. हरीश साल्वे ने धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना चुके हैं. हरीश साल्वे (Harish Salve) की पहली पत्नी का नाम मीनाक्षी साल्वे है. दोनों की शादी करीब 38 सालों तक चली, लेकिन जून 2020 में ही अपनी पहली पत्नी मीनाक्षी साल्वे से तलाक (divorced) दे दिए. दोनों की 2 बेटियां हैं. बड़ी बेटी का नाम साक्षी हैं और छोटी बेटी का नाम सानिया है. वहीं अब एक बार फिर साल्वे ने लंदन में ट्रिना नाम की महिला से तीसरी बार विवाह की है.

Harish Salve: हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में तीसरी बार दूल्हा बने, अंबानी परिवार समेत कई हस्तियां शादी में हुईं शामिल

हरीश साल्वे की देश के सबसे महंगे वकीलों है

आप को बता दे की हरीश साल्वे देश के सबसे महंगे वकीलों है. हरीश साल्वे (Harish Salve) ने 2003 में अंतरराष्ट्रीय मामलों की पैरवी शुरू की थी. इसके बाद वह लंदन में ही रहने लगे. वह 2013 में इंग्लिश बार नियुक्त हुए और इसी साल क्वींस काउंसिल नियुक्त हुए. इतना ही नहीं हरीश साल्वे वोडाफोन, मुकेश अंबानी, रतन टाटा और बड़ी हस्तियों के केस भी लड़ चुके हैं.

Harish Salve: हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में तीसरी बार दूल्हा बने, अंबानी परिवार समेत कई हस्तियां शादी में हुईं शामिल

हरीश साल्वे (Harish Salve) लंदन (London) में रहते हैं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए ही India में वकालत करते हैं. इसके साथ ही हरीश साल्वे इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में India की ओर से कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) की पैरवी कर चुके हैं, जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 1 रुपया लिया था. इस केस को लेकर हरीश साल्वे की खूब तारीफ हुई थी.

यह भी पढ़ें :

*India vs Nepal Asia Cup 2023: इंडिया के खिलाफ पहली बार International match खेलेगा नेपाल, बारिश हुआ तो बिगाड़ सकती है खेल

*Asia Cup 2023: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह लौटे India, जानिए कारण क्या है?

*World Cup 2023: विश्व कप के लिए Team India का एलान जल्द, जानें फाइनल 15 खिलाड़ी

*Bihar STET 2023: परीक्षा केंद्र पर Student ने खूब किया बवाल, BSBE ने किया परीक्षा रद, जाने किस सेंटर पर हुआ हंगामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here