Hindi Diwas 2024 : आज है हिंदी दिवस, अपनों को भेजें शुभकामनाएं संदेश

0
382
Hindi Diwas 2024

Hindi Diwas 2024 : इंडिया में हर साल 14 सितंबर (14 September) को हिंदी दिवस के रूप मनाया जाता है। 14 सितंबर अपनी राजभाषा हिंदी के प्रति सम्मान और के लिए है। हिंदी सिर्फ भाषा नहीं बल्कि देश और देश से बाहर रहने वालों हिंदी भाषी लोगों के लिए गर्व की बात है। हिंदी एक भाषा है जो हर भारतवासी को एक दूसरे के साथ जोड़ती है। 14 सितंबर के दिन स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और सरकारी दफ्तरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। हिंदी दिवस के मौके पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं संदेश। शायरी, कोट्स, मैसेजेस और स्लोगन Whatsapp, Facebook or Instagram पर हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

हिंदी दिवस विशेष 2024 (hindi diwas special 2024)

हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है.
तो आइए हिंदी बोलें,
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
Hindi Diwas 2024

हम सब का अभिमान है हिंदी
भारत देश की शान है हिंदी.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
Hindi Diwas 2024

कबीर का गायन है हिंदी,
सरल शब्दों में कहा जाए,
तो जीवन की परिभाषा है हिंदी.
हिंदी दिवस की बधाई.
Hindi Diwas 2024

विचारों का इसमें समावेश,
हिंदी से है अपना विशेष.
आओ मिलकर इसे अपनाएं,
भारत को और समृद्ध बनाएं.
हिंदी दिवस की बधाई.
Hindi Diwas 2024

हिंदी दिवस है आज का दिन,
करते हैं इसका हम अभिनंदन.
नमन करें इस प्यारी भाषा को,
जो करती है भारत का वंदन.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं.
Hindi Diwas 2024

हमारी आन-बान-शान है हिंदी,
हर हिंदुस्तानी की पहचान है हिंदी.
हमारा दिल हमारी जान है हिंदी,
हम सबका अभिमान है हिंदी.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
Hindi Diwas 2024

हिंदी भाषा में प्यार है, विश्वास है, अपनेपन का एहसास है.
हम सभी के दिल के करीब है हिंदी, हमें अपनों सी अजीज है हिंदी.
हिंदी में स्नेह है, हिंदी में दुलार है.
हिंदी हमारा अभिमान है, हमारा श्रंगार है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
Hindi Diwas 2024

ये भी पढ़ें-:
Sitaram Yechury: CPM के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी का 72 वर्ष की आयु में निधन, AIIMS में ली अंतिम सांस

iPhone 16 launch: Apple ने iPhone 15, iPhone 14 मॉडल की कीमतों में कटौती की घोषणा की; ये हैं सभी नई कीमतें

Apple Glowtime Event 2024: बड़ी स्क्रीन वाली Apple Watch Series 10 लॉन्च की गई

Deepika Ranveer Baby Girl: दीपिका पादुकोण रणवीर के घर आई लक्ष्मी, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here