ICSE Result 2023: ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं की रिजल्ट जारी, 10th में 98.94% और 12th में 96.93% स्टूडेंट्स पास

0
242
ICSE-Result-2023

आईसीएसई (ICSE) की कक्षा 10 और आईएससी (ISC) की कक्षा 12 की 2023 का रिजल्ट (Result) रविवार को दोपहर 3 बजे जारी हुआ।. इस साल 10वीं (10th) में 98.94% स्टूडेंट्स पास हुए (98.94% students passed)। इनमें लड़कियां 99.21% और लड़के 98.71% हैं। जबकि 12वीं में 96.93% स्टूडेंट्स पास हुए। इनमें लड़कियां 98.01%और लड़के 95.96% हैं।

विद्यार्थी (Student) विद्यार्थी सब अपना रिजल्ट (Result) सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट (CISCE official website) cisce.org पर जाकर स्कोर कार्ड देख सकते हैं. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE Class 10) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC Class 12) के 2023 के रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे घोषित किए.

विद्यार्थी (Student) सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट (CISCE official website) http://cisce.org या results.cisce.org पर अपना रिजल्ट (Result) देख सकते हैं. मार्कशीट डाउनलोड (marksheet download) करने के लिए आपको अपनी विशिष्ट पहचान और इंडेक्स नंबर को दर्ज करना होगा.

ऑफिशियल वेबसाइट- cisce.org या results.cisce.org पर जाएं.

Student इस तरह से कर सकते है अपना रिजल्‍टचेक :
Home Page पर दिए गए रिजल्ट (Result) लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ (date of birth) Type करें.
रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें.
ऑफिशियल वेबसाइट (official website) के अलावा DigiLocker ऐप पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
2.5 लाख छात्र हुए थे शामिल

आप को बता दे की आईसीएसई Class 10th की परीक्षाएं (ICSE Class 10 Exams) 27 फरवरी 2023 से शुरू हुईं थी और 29 मार्च, 2023 तक हुआ था. Class12th की परीक्षा 13 फरवरी 2023 को शुरू हुई थी और 31 मार्च 2023 तक चली थी. इस साल लगभग 2.5 विद्यार्थी (Student) ने Exam दिया था.

आप को बता दे की इससे पहले शुक्रवार को, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) Class 12th की रिजल्ट (Resulr) आया. इसमें 87.33 फीसदी विद्यार्थी (Student) पासपास हुआ .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here