IND vs USA T-20 World Cup: इंडिया ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया, सूर्या ने जड़ा अर्धशतक, अर्शदीप ने झटके 4 विकेट

0
411
Suryakumar Yadav

IND vs USA T-20 World Cup : T-20 वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले में इंडिया (India) ने अमेरिका (America) को 7 विकेट से हराकर सुपर-8 में जगह बना ली है। नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को इंडियन टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अमेरिका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन बनाए। 111 रनों लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन टीम ने 18.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर यहाँ मैच आसानी से 7 विकेट से जीत लिया।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 49 बॉल पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे (Shivam Dube) ने 35 बॉल पर नाबाद 31 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 65 बॉल पर 67 रन की पार्टनरशिप हुई। वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 18 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 3 रन बनाए. विराट कोहली (Virat Kohli) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। अमेरिका से सौरभ नेत्रवल्कर (Saurabh Netravalkar) ने 2 विकेट और अली खान (Ali Khan) ने 1 विकेट लिए।

USA की ओर से नीतीश कुमार ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए, जबकि स्टीवन टेलर ने 24 रन का योगदान दिया। इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट झटके। हार्दिक पांड्या (hardik pandya) ने 2, अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 1 विकेट लिया। एक बल्लेबाज रनआउट हुआ।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI of both the teams)
इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI)

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

अमेरिका की प्लेइंग इलेवन (America Playing XI)
स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीस गौस (विकेट कीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान।

यह भी पढ़ें :

Meet Modi 3.0’s Seven Women Ministers: मोदी सरकार की 7 महिला मंत्रियों से मिलिए, उनमें से 2 कैबिनेट रैंक की हैं

IND vs PAK T20 World Cup 2024 में फिर आमने-सामने होंगे India और Pakistan, जानिए कैसे

Apple iOS 18 WWDC 2024 में आएगा: यहाँ देखें कि आपके iPhone को यह मिलेगा या नहीं और साथ ही रोलआउट शेड्यूल भी देखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here